पश्चिम बंगाल: बीजेपी सांसद सौमित्र खान ने तृणमूल कांग्रेस में शामिल हुई पत्नी को भेजा तलाक का नोटिस

बीजेपी के वरिष्ठ नेता और पार्टी के सांसद सौमित्र खान ने तृणमूल कांग्रेस का दामन थामने वाली अपनी पत्नी सुजाता मंडल खान को मंगलवार को तलाक का नोटिस भेजा है. खान के वकील ने परस्पर सहमति से तलाक का नोटिस भेजा है और विवाह संबंध तोड़ने के लिए उसमें कई मसले गिनाए गए हैं.

बीजेपी और तृणमूल कांग्रेस (Photo Credits File Photo)

कोलकाता, 23 दिसंबर: बीजेपी के वरिष्ठ नेता और पार्टी के सांसद सौमित्र खान (Soumitra Khan) ने तृणमूल कांग्रेस का दामन थामने वाली अपनी पत्नी सुजाता मंडल खान (Sujata Mandal Khan) को मंगलवार को तलाक का नोटिस भेजा है. खान के वकील ने परस्पर सहमति से तलाक का नोटिस भेजा है और विवाह संबंध तोड़ने के लिए उसमें कई मसले गिनाए गए हैं. पश्चिम बंगाल के बिष्णुपुर से सांसद सौमित्र खान की पत्नी सुजाता ने सोमवार को तृणमूल का दामन थामा जिसने उनकी 10 साल की शादी की नींव हिला दी और सांसद ने उन्हें तलाक देने की चेतावनी दी.

सुजाता ने यह दावा करते हुए ममता बनर्जी की पार्टी का दामन थाम लिया कि बीजेपी में विश्वासपात्र नेताओं के स्थान पर भ्रष्ट नेताओं को ज्यादा महत्व दिया जा रहा है. पत्नी के तृणमूल कांग्रेस में शामिल होने के बाद सोमवार की शाम सौमित्र ने आनन-फानन में संवाददाता सम्मेलन बुलाया और ‘अपनी 10 साल की शादी को खत्म करने की घोषणा की. सौमित्र ने कहा, "आप (सुजाता) यहां तक जय श्री राम के नारे लगाकर पहुंची हैं, मोदी के पक्ष में नारे लगाकर आयीं हैं क्योंकि आप सौमित्र खान की पत्नी हैं."

यह भी पढ़ें: West Bengal Assembly Election 2021: चुनाव से पहले ममता बनर्जी का बड़ा ऐलान, कोविड-19 से मरने वाले वॉलेंटियर के परिवार को सरकार देगी नौकरी

सौमित्र ने कहा, "कृपया अब से खान नाम का उपयोग ना करें, और नाही खुद को सौमित्र खान की पत्नी बताएं. मैं आपको अपना राजनीतिक सपना पूरा करने के लिए पूरी आजादी देता हूं. लेकिन यह ना भूलें कि आप उन लोगों के पक्ष में जाकर खड़ी हुई हैं जिन्होंने 2019 में मेरे बीजेपी में शामिल होने के बाद आपके माता-पिता के आवास पर हमला किया था."

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\