कोलकाता, 19 अगस्त : भारतीय जनता पार्टी के उपाध्यक्ष दिलीप घोष ने बृहस्पतिवार को एक विवादास्पद बयान देते हुए कहा कि तृणमूल कांग्रेस के नेता सौगत रॉय अपने उस बयान के लिए “जूतों से पीटे जाएंगे” जिसमें उन्होंने अपनी पार्टी के आलोचकों के बारे में कुछ कहा था. यह भी पढ़ें : झारखंड उच्च न्यायालय ने रांची हिंसा मामले की जांच की गति से नाखुशी जताई
घोष के बयान पर रॉय की ओर से तीखी प्रतिक्रिया आई जिन्होंने दावा किया कि भाजपा नेता ने औपचारिक शिक्षा नहीं ली है और वह तृणमूल के संपर्क में हैं क्योंकि भाजपा में उनकी पूछ नहीं है.