देश की खबरें | भाजपा सांसद अभिजीत गंगोपाध्याय आईसीयू में भर्ती, हालत गंभीर, लेकिन स्थिर

कोलकाता, 14 जून भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के सांसद अभिजीत गंगोपाध्याय को बेचैनी की शिकायत के बाद यहां एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां उनकी हालत गंभीर, लेकिन स्थिर बनी हुई है। चिकित्सकों ने रविवार को यह जानकारी दी।

कलकत्ता उच्च न्यायालय के पूर्व न्यायाधीश गंगोपाध्याय (63) को शनिवार को उल्टी और पेट में दर्द की शिकायत के बाद अस्पताल में भर्ती कराया गया था।

रविवार को अस्पताल द्वारा जारी एक बयान में कहा गया कि जांच से ‘गैस्ट्रोइंटेस्टाइनल सेप्सिस’ के साथ ही ‘पैंक्रिएटाइटिस’ होने का संकेत मिला है।

इसमें कहा गया, ‘‘फिलहाल वह आईसीयू में गहन निगरानी में हैं और उनकी स्थिति पर लगातार नजर रखी जा रही है।’’

बयान में कहा गया है कि उनकी स्थिति का समग्र और समन्वित प्रबंधन सुनिश्चित करने के लिए एक बहु-विषयक चिकित्सा बोर्ड का गठन किया गया है।

गंगोपाध्याय ने पिछले साल मार्च में कलकत्ता उच्च न्यायालय के न्यायाधीश के पद से इस्तीफा दे दिया था और वह बाद में भाजपा में शामिल हो गए थे। उन्होंने 2024 के आम चुनावों में पश्चिम बंगाल की तामलुक लोकसभा सीट से जीत हासिल की थी।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)