नयी दिल्ली, 23 मार्च दिल्ली में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के विधायकों ने विधानसभा में बजट सत्र के पहले दिन बुधवार को फिल्म ‘द कश्मीर फाइल्स’ को कर-मुक्त किये जाने की मांग को लेकर उपराज्यपाल अनिल बैजल के अभिभाषण में व्यवधान डाला।
बैजल ने जैसे ही अपना अभिभाषण शुरू किया, भाजपा विधायकों ने अपनी मांग के समर्थन में नारेबाजी शुरू कर दी।
विधानसभा अध्यक्ष राम निवास गोयल ने भाजपा विधायकों से नारेबाजी बंद करने का अनुरोध किया। उन्होंने कहा कि उनके कार्यकाल में ऐसा पहली बार हो रहा है कि उपराज्यपाल के अभिभाषण में विधायकों द्वारा व्यवधान पहुंचाया जा रहा है।
गोयल ने बाद में सदन में कहा, ‘‘उपराज्यपाल के अभिभाषण को बाधित करने के लिए भाजपा विधायकों ने शोर-शराबा करके अशोभनीय व्यवहार किया है।’’ उन्होंने विधायकों को भविष्य में इस तरह के व्यवहार को न दोहराने की हिदायत दी।
उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने इस घटना पर प्रतिक्रिया व्यक्त की और भाजपा विधायकों को इस फिल्म पर केंद्रीय जीएसटी में छूट को लेकर केंद्र सरकार का दरवाजा खटखटाने को कहा।
सिसोदिया ने सदन में कहा, ‘‘यदि आप फिल्म को टैक्स-फ्री करवाना चाहते हैं, तो आप एसजीएसटी के लिए क्यों लड़ रहे हैं। केंद्र के पास जायें और सीजीएसटी समाप्त करायें।’’
बाद में भाजपा विधायकों के शांत होने के उपरांत उपराज्यपाल ने अपना अभिभाषण शुरू किया।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)