देश की खबरें | भाजपा विधायक ने सशस्त्र बलों का अपमान करने से किया इनकार, वायरल वीडियो को फर्जी बताया

जम्मू, 29 मई भाजपा विधायक आर एस पठानिया के एक भूमि विवाद पर बैठक के दौरान भारतीय वायु सेना (आईएएफ) के बारे में कथित तौर पर अपमानजनक टिप्पणी करने वाला एक वीडियो सामने आया है जिससे जम्मू कश्मीर की राजनीति में विवाद खड़ा हो गया है।

उधमपुर पूर्व से विधायक पठानिया ने आरोपों से साफ इनकार करते हुए दावा किया कि उनकी छवि खराब करने के लिए क्लिप से छेड़छाड़ की गई है। उन्होंने कहा कि पार्टी की विधिक इकाई ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है।

विवाद तब शुरू हुआ जब सोशल मीडिया पर नौ सेकंड का एक वीडियो क्लिप सामने आया जिसमें पठानिया को कथित तौर पर ऑपरेशन सिंदूर के दौरान भारतीय वायुसेना की भूमिका की आलोचना करते हुए और उनकी क्षमता पर सवाल उठाते हुए सुना जा सकता है।

इस क्लिप की कांग्रेस की जम्मू-कश्मीर इकाई ने निंदा की और टिप्पणी को "अपमानजनक" करार दिया साथ ही माफ़ी की मांग भी की।

क्लिप में पठानिया को कथित तौर पर यह कहते हुए सुना जा सकता है कि "ऑपरेशन सिंदूर के दौरान सबके ध्यान में है कि एयरफोर्स स्टेशन में क्या हुआ। नालायकी होगी इनकी या सोए होंगे ये लोग। हमारा क्या कसूर है, हमने तो इनको पलकों में बिठा रखा है।’’

विवाद पर प्रतिक्रिया देते हुए पठानिया ने एक वीडियो बयान जारी किया, जिसमें उन्होंने कहा, ‘‘मैंने सशस्त्र बलों के खिलाफ कुछ नहीं कहा है। क्लिप को संपादित किया गया। हमारी कानूनी टीम ने कार्रवाई की है और इस गलत सूचना को फैलाने के लिए जिम्मेदार लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई है।’’

वहीं कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष रमन भल्ला ने कहा, "हम इसकी निंदा करते हैं। हमारे सशस्त्र बलों के खिलाफ इस तरह की टिप्पणियों पर भाजपा का शीर्ष नेतृत्व चुप क्यों है? हम ऐसे सभी नेताओं के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग करते हैं।’’

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)