देश की खबरें | भाजपा विधायक ने महिला के आरोपों को षड्यंत्र बताया
एनडीआरएफ/प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: ANI)

देहरादून, 24 अगस्त दुष्कर्म के आरोपों में फंसे सत्ताधारी भाजपा विधायक महेश नेगी ने सोमवार को प्रदेश पार्टी अध्यक्ष बंशीधर भगत के सामने अपना पक्ष रखते हुए इसे अपने खिलाफ कांग्रेसी नेताओं की मदद से महिला द्वारा रचा गया षड्यंत्र बताया तथा कहा कि वह किसी भी जाँच के लिए तैयार हैं।

भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष डॉ देवेंद्र भसीन ने बताया कि प्रदेश अध्यक्ष भगत द्वारा तलब किए जाने के बाद उनके सामने पेश हुए द्वाराहाट के विधायक नेगी ने कहा कि उन्हें महिला द्वारा एक षड्यंत्र के तहत फँसाने की कोशिश की जा रही है और इसमें कुछ कांग्रेस नेता भी शामिल हैं।

यह भी पढ़े | कोरोना के पजांब में 1516 नए मामले, राज्य में अब तक 1129 लोगों की मौत: 24 अगस्त 2020 की बड़ी खबरें और मुख्य समाचार LIVE.

नेगी ने यह भी आरोप लगाया कि यह महिला पहले भी अन्य लोगों को ग़लत ढंग से फँसा चुकी है और इस संबंध में वह साक्ष्य एकत्रित कर रहे हैं जिन्हें वह पुलिस को सौपेंगे।

विधायक ने अध्यक्ष भगत से कहा कि वह जांच में पुलिस के साथ पूरा सहयोग कर रहे हैं और आगे भी करते रहेंगे।

यह भी पढ़े | Building Collapses in Mahad: महाराष्ट्र के रायगढ़ जिले बड़ा हादसा, 5 मंजिला इमारत गिरी, 22 को बचाया गया, 70 से 80 लोगों के फंसे होने की आशंका.

नेगी ने कहा कि पहले इस महिला ने ब्लैकमेल का प्रयास किया और जब उनकी पत्नी ने इस मामले में प्राथमिकी दर्ज कराई तो महिला ने अपने को बचाने के लिए उन पर आरोप लगा दिए।

विधायक ने भगत से कहा कि वह हर प्रकार की जाँच के लिए तैयार हैं।

इस संबंध में प्रदेश अध्यक्ष भगत ने कहा कि नेगी ने उन्हें कुछ दस्तावेज भी दिखाए हैं। उन्होंने कहा कि मामले की जाँच हो रही है और हम परिणाम की प्रतीक्षा कर रहे हैं।

गौरतलब है कि एक महिला ने विधायक नेगी पर कथित दुष्कर्म का आरोप लगाते हुए उन्हें अपनी पुत्री का पिता बताया है और इस संबंध में डीएनए जांच कराने की मांग की है। महिला के इस संबंध में पुलिस को दी तहरीर से पहले विधायक की पत्नी रीता महिला के खिलाफ ब्लैकमेल करने का मामला दर्ज करा चुकी हैं। रीता का आरोप है कि महिला उनके पति से पांच करोड़ रुपये मांग रही थी और नहीं देने पर उन्हें बदनाम कर रही है।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)