BJP MLA Slaps Policeman- Video: पुणे में कार्यक्रम में भाजपा विधायक ने मुझ पर हमला किया- राकांपा पदाधिकारी
(Photo : X)

पुणे, 6 जनवरी : राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) के अजीत पवार गुट के एक पदाधिकारी ने शुक्रवार को भारतीय जनता पार्टी के विधायक सुनील कांबले पर पुणे के ससून अस्पताल में एक कार्यक्रम के दौरान उन्हें थप्पड़ मारने का आरोप लगाया. वहीं, कांबले ने इस आरोप को खारिज कर दिया. थप्पड़ मारने की घटना का कथित वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया.

वीडियो में पुणे छावनी के विधायक कांबले को सीढ़ियों से उतरते और एक व्यक्ति को थप्पड़ मारते हुए देखा जा सकता है. व्यक्ति की पहचान नहीं की जा सकी है, हालांकि सूत्रों ने कहा कि वह एक पुलिसकर्मी था. ससून अस्पताल में आयोजित समारोह में उपमुख्यमंत्री अजित पवार भी शामिल हुए थे. यह भी पढ़ें : Divya Pahuja Murder Case: गुरुग्राम होटल हत्याकांड की जांच के लिए एसआईटी गठित

इस बीच, राकांपा के अजित पवार गुट के पदाधिकारी जितेंद्र सातव ने दावा किया कि कांबले ने कार्यक्रम में उन्हें थप्पड़ मारा. सातव ने यह भी दावा किया कि कांबले ने एक पुलिस कर्मी पर हमला किया. सातव ने बंदगार्डन पुलिस को इस सिलसिले में एक शिकायत दी है.