नयी दिल्ली, 21 अक्टूबर आम आदमी पार्टी (आप) ने राष्ट्रीय राजधानी के विभिन्न हिस्सों में आपराधिक गिरोह संबंधी हालिया गतिविधियों और गोलीबारी की घटनाओं को लेकर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा)-नीत केंद्र सरकार की आलोचना करते हुए सोमवार को आरोप लगाया कि राष्ट्रीय राजधानी में कानून-व्यवस्था की स्थिति बिगड़ रही है।
‘आप’ नेता सौरभ भारद्वाज ने कहा कि भाजपा-नीत केंद्र सरकार दिल्ली में कानून-व्यवस्था को संभालने में असमर्थ रही है।
उन्होंने दावा किया कि शहर में कई गिरोह सक्रिय हैं, जो शहर के लोगों को निशाना बना रहे हैं।
भारद्वाज ने पिछले 10 वर्षों में दिल्ली में कानून-व्यवस्था को बेहतर बनाने के लिए केंद्र सरकार द्वारा उठाए गए कदमों का रिपोर्ट कार्ड पेश करने की भाजपा से मांग की।
उन्होंने सवाल किया, “अगर भाजपा की केंद्र सरकार दिल्ली की कानून-व्यवस्था को संभालने में सक्षम नहीं है तो वह देश की सीमाओं की सुरक्षा कैसे करेगी?”
‘आप’ नेता ने रविवार को कश्मीर में प्रवासी मजदूरों समेत सात लोगों की हत्या का जिक्र करते हुए आरोप लगाया कि केंद्र सरकार जम्मू-कश्मीर में स्थिति को संभालने में भी असमर्थ रही है।
उन्होंने आरोप लगाया, “भाजपा-नीत केंद्र सरकार पूरी तरह विफल और बेनकाब हो गई है। कश्मीर तो छोड़िए, वे दिल्ली में भी कानून-व्यवस्था को संभालने में सक्षम नहीं हैं।”
उन्होंने दिल्ली में यातायात जाम का मुद्दा भी उठाया और दावा किया कि केंद्र ने शहर में वाहन चालकों और यात्रियों को राहत देने के लिए कुछ भी नहीं किया।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)