देश की खबरें | भाजपा नेताओं ने अवैध खनन मामले में गिरफ्तार लोगों से संबंधों पर सुक्खू से सफाई मांगी

शिमला, 20 नवंबर हिमाचल प्रदेश विधानसभा में विपक्ष के नेता जयराम ठाकुर ने बुधवार को मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू से कथित अवैध खनन से जुड़े एक धनशोधन मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) द्वारा गिरफ्तार लोगों के साथ अपने संबंधों पर स्पष्टीकरण देने की मांग की।

भाजपा नेता राजिंदर राणा ने भी मुख्यमंत्री से सवाल किया, ‘‘ये रिश्ता क्या कहलाता है?’’

इससे पहले प्रवर्तन निदेशालय ने सोमवार को धन शोधन रोकथाम अधिनियम (पीएमएलए) के प्रावधानों के तहत इस मामले में दो व्यक्तियों - ज्ञान चंद और संजय धीमान - को गिरफ्तार किया था। यह मामला हिमाचल प्रदेश में ब्यास नदी और उत्तर प्रदेश के सहारनपुर जिले में यमुना नदी में अनधिकृत रेत और खनिज खनन से संबंधित है।

पिछले साल भयंकर मानसून त्रासदी के बाद राज्य में खनन गतिविधियां पर लगायी गयी पाबंदी का हवाला देते हुए दोनों भाजपा नेताओं ने आरोप लगाया कि खनन पर रोक लगा दी गयी है लेकिन चंद और उनके सहयोगी ब्यास नदी के बीच खुल्लम-खुल्ला खनन कर रहे हैं। उन्होंने सवाल किया कि सरकार के सहयोग एवं संरक्षण के बगैर यह कैसे संभव है।

यहां एक वीडियो क्लिप के साथ जारी बयान में राणा ने सुक्खू पर चंद के साथ अपने संबंधों के बारे में राज्य के लोगों को गुमराह करने का आरोप लगाया और पूछा कि यदि उनके चंद के साथ कोई संबंध नहीं थे तो उन्होंने कई मौकों पर उन्हें विशेष सुविधा क्यों दी।

मंगलवार को यहां पत्रकारों से बात करते हुए सुक्खू ने कहा था कि सिर्फ इसलिए कि उनके विधानसभा क्षेत्र नादौन से किसी को इस मामले में गिरफ्तार किया गया है, उन्हें इससे नहीं जोड़ा जाना चाहिए और भाजपा नेता को इस तरह के बयान देने से बचना चाहिए।

मुख्यमंत्री की यह प्रतिक्रिया राज्य के पूर्व उद्योग मंत्री और भाजपा नेता बिक्रम सिंह के इस आरोप के बाद आई कि ‘‘मुख्यमंत्री के करीबी लोग अब जेल में हैं।’’

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)