BJP नेता का दावा, नहर से छोड़ा गया पानी मोदी के रैली स्थल तक पहुंच सकता था
BJP | Photo- X

होशियारपुर, 30 मई : भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की पंजाब इकाई के नेता तीक्ष्ण सूद ने बृहस्पतिवार को दावा किया कि कंडी नहर से भंगी चोए नदी तक छोड़ा गया पानी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के एक रैली स्थल तक पहुंच सकता था.

सूद ने आरोप लगाया कि नहर से पानी छोड़कर मोदी की रैली को रोकने की कोशिश की गई. मोदी ने आज यहां दशहरा मैदान में एक चुनावी रैली को संबोधित किया. सूद ने कहा कि उन्होंने पार्टी के एक कार्यकर्ता द्वारा बताई गई इस घटना को गंभीरता से लिया कि भांगी चोए नदी की ओर तेजी से पानी बहाया जा रहा है जो रैली स्थल तक पहुंच सकता है. यह भी पढ़ें : ग्राउंड रिपोर्ट: गोरखपुर में क्या है चुनावी माहौल जहां मुख्यमंत्री की प्रतिष्ठा है दांव पर

उन्होंने कहा कि उन्होंने तत्काल होशियारपुर के उपायुक्त को सूचित किया और पानी के प्रवाह को नियंत्रित करने के लिए जरूरी कदम उठाने को कहा. सूद ने यहां संवाददाताओं से कहा कि उपायुक्त ने उन्हें बताया कि पानी के प्रवाह को नियंत्रित कर लिया गया है.