बिहार में बीजेपी नेता की दिनदहाड़े हत्या, घर के पास ही गोलियों से किया छलनी
बिहार के कटिहार जिले में सोमवार को भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के एक नेता की उनके घर के पास गोली मारकर हत्या कर दी गई. पुलिस ने यह जानकारी दी.
कटिहार, सात नवंबर: बिहार के कटिहार जिले में सोमवार को भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के एक नेता की उनके घर के पास गोली मारकर हत्या कर दी गई. पुलिस ने यह जानकारी दी. उन्होंने बताया कि पूर्व जिला परिषद सदस्य संजीव मिश्रा तेलटा थाना क्षेत्र में अपने घर के पास कुछ लोगों से बातचीत कर रहे थे तभी मोटरसाइकिल पर आए दो लोगों ने उन पर गोलियां चलाईं. गया में ग्रामीणों ने जादू टोना के शक में महिला को आग के हवाले किया.
एक पुलिस अधिकारी ने कहा, "उन्हे तुरंत पास के एक अस्पताल ले जाया गया, जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया. आरोपी घटनास्थल से भागने में सफल रहा." उन्होंने बताया कि यह घटना सुबह करीब आठ बजे हुई और मिश्रा के समर्थक कुछ ही घंटों में थाने के बाहर जमा हो गए और वे तोड़फोड़ करने लगे तथा वहां खड़ी कई पुलिस गाड़ियों को क्षतिग्रस्त कर दिया.
पुलिस अधीक्षक जितेंद्र कुमार ने कहा, "वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों को घटनास्थल पर भेजा गया है. उनसे कोई रिपोर्ट मिलने के बाद ही विवरण साझा किया जाएगा." उन्होंने कहा कि पुलिस हर पहलु से मामले की जांच कर रही है और आरोपियों को जल्दी ही पकड़ लिया जाएगा.
भाजपा ने कहा कि जब से राज्य में महागठबंधन की सरकार आई है, तब से राजनीतिक हत्याओं का दौर शुरू हो गया है. प्रदेश भाजपा प्रवक्ता निखिल आनंद ने कहा, "ऐसा प्रतीत होता है नीतीश कुमार ने अपना मुख्यमंत्री पद अपने डिप्टी तेजस्वी यादव को सौंप दिया है. कुमार बतौर गृह मंत्री भी अपनी जिम्मेदारी ठीक से नहीं निभा रहे हैं."
उन्होंने कहा, "मिश्रा कटिहार भाजपा की कार्यकारी समिति के सदस्य थे. वह लंबे समय से भाजपा में थे और वह पार्टी की बलरामपुर मंडल इकाई के अध्यक्ष का पद भी संभाल चुके थे.’’
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)