झारखंड: BJP नेता ने JMM और कांग्रेस नेताओं के खिलाफ मामला दर्ज कराया

झारखंड के दुमका ​में दो दिन पहले कांग्रेस के स्थानीय नेता द्वारा भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष दीपक प्रकाश के खिलाफ राष्ट्रद्रोह समेत अनेक अन्य मामलों में पुलिस प्राथमिकी दर्ज कराये जाने के बाद अब आज स्थानीय भाजपा नेता ने दुमका (सु0) विधानसभा उपचुनाव को लेकर दिये गये कथित बयानों के सिलसिले में कांग्रेस और झामुमो के अनेक शीर्ष नेताओं के खिलाफ नगर थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी है.

बीजेपी में शामिल हुए कांग्रेस-जेएमएम के 6 विधायक (Photo Credits-ANI)

दुमका (Dhumka), 3 नवंबर: झारखंड के दुमका ​में दो दिन पहले कांग्रेस के स्थानीय नेता द्वारा भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष दीपक प्रकाश (Deepak Prakash) के खिलाफ राष्ट्रद्रोह समेत अनेक अन्य मामलों में पुलिस प्राथमिकी दर्ज कराये जाने के बाद अब आज स्थानीय भाजपा नेता ने दुमका (सु) विधानसभा उपचुनाव को लेकर दिये गये कथित बयानों के सिलसिले में कांग्रेस और झामुमो के अनेक शीर्ष नेताओं के खिलाफ नगर थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी है. पुलिस सूत्रों ने बताया कि भाजपा के दुमका स्थित प्रमंडलीय प्रभारी विमल मरांडी ने रविवार को मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन, झामुमो के केन्द्रीय महासचिव सुप्रियो भट्टाचार्य (Supriya Bhattacharya) व महासचिव विनोद पाण्डेय (Vinod Pandey), कांग्रेस नेता फुरकान अंसारी (Furkan Ansari) और कांग्रेस जिलाध्यक्ष श्यामल किशोर सिंह (Shyamal Kishor Singh) के खिलाफ नगर थाना में राष्ट्रद्रोह तथा अनेक अन्य अपराध के आरोप में प्राथमिकी दर्ज करने के लिए लिखित शिकायत की गयी.

यह भी पढ़े: MP By-Election 2020: मध्यप्रदेश में चला नेताओं और कार्यकर्ताओं का रतजगा, कई जगह तनाव.

पुलिस ने बताया कि आज भाजपा (BJP) नेता की शिकायत पर मुख्यमंत्री को छोड़ अन्य झामुमो व कांग्रेस नेताओं के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर ली है और कहा है कि मामले में उचित कार्रवाई की जायेगी.

इन्दु

Share Now

\