नयी दिल्ली, 23 दिसंबर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के वरिष्ठ नेता अनुराग ठाकुर ने सोमवार को आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल के खिलाफ ‘आरोपपत्र’ जारी किया जिसमें दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री पर राजधानी को ‘‘घोटालों के माध्यम से भ्रष्टाचार की प्रयोगशाला बनाने’’ का आरोप लगाया गया है।
केजरीवाल ने पलटवार करते हुए एक बयान में कहा कि भाजपा के पास दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए मुख्यमंत्री पद के चेहरे और किसी सार्थक एजेंडे का अभाव है। उन्होंने कहा कि भाजपा की एकमात्र रणनीति केजरीवाल को गाली देना है।
उन्होंने कहा, ‘‘आप सरकार ने मुफ्त बिजली, पानी, महिलाओं के लिए बस यात्रा और बेहतर सड़कों जैसे प्रमुख वादे पूरे किए हैं, जबकि भाजपा की केंद्र सरकार के तहत दिल्ली में कानून-व्यवस्था पूरी तरह से चरमरा गई है और गैंगस्टर खुलेआम घूम रहे हैं।’’
दिल्ली विधानसभा चुनाव से पहले भाजपा की दिल्ली इकाई ने एक ‘आरोपपत्र समिति’ बनाई थी जिसने सत्तारूढ़ आप के विधायकों की कथित विफलताओं को गिनाते हुए विस्तृत रिपोर्ट जारी की हैं।
ठाकुर ने आरोप लगाया, ‘‘यह कैसी पार्टी है जो भ्रष्टाचार मुक्त सरकार देने का वादा करके सत्ता में आई लेकिन शराब नीति, दिल्ली जल बोर्ड, डीटीसी तथा वक्फ बोर्ड से जुड़े आठ से नौ घोटालों में लिप्त रही।’’
उन्होंने नारा दिया, ‘‘घोटाले पे घोटाला, केजरीवाल ने बनाया दिल्ली को भ्रष्टाचार की प्रयोगशाला।’’
उन्होंने कहा कि भाजपा दिल्ली की सत्ता से आप को हटाकर रहेगी।
पूर्व केंद्रीय मंत्री ने दिल्ली में शिक्षा एवं स्वास्थ्य को लेकर भी आप तथा केजरीवाल पर निशाना साधा और आरोप लगाया कि पार्टी नए मोहल्ला क्लीनिक तथा अस्पताल खोलने में विफल रही और उसने शहर के स्वास्थ्य ढांचे को बढ़ाने के लिए केंद्र के धन का उपयोग नहीं किया।
ठाकुर ने आरोप लगाया कि वायु प्रदूषण से राहत दिलाने के लिए कनॉट प्लेस में लगाया गया ‘स्मॉग टॉवर’ बेकार पड़ा है, लेकिन आप सरकार ने विज्ञापन पर करोड़ों रुपये खर्च कर दिए।
उन्होंने सत्तारूढ़ आप को घेरने के लिए दिल्ली में पानी की कमी, सफाई की कमी, खराब सड़कें और अन्य कुछ मुद्दों का जिक्र किया।
ठाकुर ने यह आरोप भी लगाया कि आप ‘राष्ट्र-विरोधी’ ताकतों का समर्थन कर रही है और केजरीवाल ने भारत की ओर से की गई ‘सर्जिकल स्ट्राइक’ पर सवाल खड़ा किया था। उन्होंने कहा कि आप को पंजाब चुनाव में खालिस्तानी तत्वों का समर्थन मिला था।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)