मेंगलुरु (कर्नाटक), 17 अगस्त कर्नाटक के स्वास्थ्य मंत्री दिनेश गुंडु राव ने राज्यपाल थावरचंद गहलोत द्वारा मैसूरु शहरी विकास प्राधिकरण (एमयूडीए) में वैकल्पिक भूखंड आवंटन से जुड़े कथित घोटाले में मुख्यमंत्री सिद्धरमैया पर मुकदमा चलाने की मंजूरी दिए जाने को शनिवार को भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की ‘‘निम्न स्तर की साजिश’’ बताया।
उन्होंने कहा कि इस कदम के बाद मुख्यमंत्री और मजबूत होकर उभरेंगे।
राव ने यहां पत्रकारों से कहा, ‘‘मुख्यमंत्री मजबूत होकर उभरे हैं। जितना आप उनके पीछे पड़ेंगे, वह उतने ही मजबूत होकर उभरेंगे।’’
राव ने कहा कि सिद्धरमैया को राजनीतिक रूप से खत्म करने की साजिश के लिए भाजपा को परिणाम भुगतने होंगे।
उन्होंने कहा, ‘‘भाजपा की अनैतिक और निम्न स्तर की राजनीतिक साजिश अब साबित हो गई है।’’
राव ने कहा कि एमयूडीए घोटाले में कथित भूमिका के लिए सिद्धरमैया के इस्तीफे की मांग को लेकर बेंगलुरु से मैसूरु तक भाजपा की पदयात्रा विफल रही जबकि कांग्रेस की जनसभाओं को भारी जन प्रतिक्रिया मिली।
स्वास्थ्य मंत्री ने कहा, ‘‘आप उन पर जितना निशाना साधेंगे, वह उतने मजबूत होंगे, वह उतने ही लोकप्रिय होंगे और लोग उनके पीछे खड़े रहेंगे। वह लोगों की सेवा कर बहुत अच्छा काम कर रहे हैं।’’
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)