देश की खबरें | भाजपा की विचारधारा बढ़ते वायु प्रदूषण का समर्थन करती है: गोपाल राय

नयी दिल्ली, एक नवंबर दिल्ली के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने मंगलवार को आरोप लगाया कि भाजपा की विचारधारा वायु प्रदूषण के बढ़ते स्तर के पक्ष में है, क्योंकि पार्टी ने पटाखे फोड़ने के समर्थन में तो आवाज उठाई लेकिन पंजाब सरकार को पराली नहीं जलाने के लिए किसानों को नकद प्रोत्साहन प्रदान करने में मदद नहीं की।

राय ने यहां एक निर्माण स्थल के निरीक्षण के बाद संवाददाताओं को बताया कि दिल्ली के उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के निर्देश के बगैर, वाहनों से होने वाले उत्सर्जन को कम करने के लिये “रेड लाइट ऑन गाड़ी ऑफ” अभियान को लागू करने पर रोक नहीं लगाते।

उपराज्यपाल ने इस तरह के उपायों की प्रभावशीलता पर सवाल उठाते हुए 29 अक्टूबर को अभियान को रोक दिया था और फाइल वापस कर दी थी।

उन्होंने कहा, “भाजपा की मानसिकता और विचारधारा वायु प्रदूषण के स्तर में वृद्धि के पक्ष में है। अगर केंद्र ने फसल अवशेष नहीं जलाने के लिए किसानों को नकद प्रोत्साहन प्रदान करने की राज्य सरकार की पहल का समर्थन किया होता तो पंजाब में पराली जलाने में बड़े पैमाने पर कमी देखी जा सकती थी।”

राय ने कहा, “हमने यह भी देखा कि भाजपा के लोग दिल्ली में (दिवाली पर) पटाखे फोड़ने का समर्थन करने में लगे थे। वे भी दिल्ली में रहते हैं। वायु प्रदूषण से लड़ने के लिए हम सभी को मिलकर काम करना चाहिए। दिल्ली सरकार जो कुछ कर सकती थी, कर रही है और हमें सहयोग की जरूरत है। जो लोग भाजपा से जुड़े हैं उनसे मेरा अनुरोध है कि उन अभियानों को रोकें जिनसे वायु प्रदूषण बढ़ता है।”

उन्होंने कहा कि भाजपा को यह सोचना बंद करना चाहिए कि वायु प्रदूषण किसी एक राजनीतिक दल या राज्य विशेष की समस्या है।

दिल्ली और पंजाब की सरकारों ने इस साल जुलाई में केंद्र और वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग को संयुक्त रूप से पंजाब में किसानों को पराली नहीं जलाने के लिए 2,500 रुपये प्रति एकड़ नकद प्रोत्साहन देने में मदद करने के लिए एक प्रस्ताव भेजा था।

किसानों का कहना है कि नकद प्रोत्साहन से उन्हें धान की पराली के प्रबंधन के लिए मशीनरी के संचालन में इस्तेमाल होने वाले ईंधन की लागत की पूर्ति करने में मदद मिल सकती है।

आप सरकार ने सितंबर में दिल्ली में पटाखों की बिक्री, भंडारण और उपयोग पर पूर्ण प्रतिबंध लगाने की घोषणा की थी। राय ने हाल ही में कहा था कि “कम पटाखे फोड़ने” के परिणामस्वरूप दिवाली की रात राजधानी में वायु प्रदूषण के स्तर में 30 प्रतिशत की गिरावट आई है।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)