मिदनापुर (पश्चिम बंगाल), 7 दिसम्बर: पश्चिम बंगाल (West Bengal) की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (Mamta Banerjee) ने सोमवार को कहा कि केन्द्र की भाजपा (BJP) सरकार जल्द ही कृषि कानून वापस ले या सत्ता से बाहर जाए. पश्चिम मिदनापुर (Midnapur) में एक रैली को संबोधित करते हुए ममता ने कहा कि वह ‘‘भाजपा के कुशासन पर शांत रहने या उसको सहने ’’ की बजाय जेल में रहना पसंद करेंगी.
उन्होंने दावा किया, ‘‘ भाजपा सरकार (केन्द्र में) जल्द ही कृषि कानून वापस ले या सत्ता से बाहर जाए. किसानों के अधिकारों का हनन करने के बाद उसे सत्ता में नहीं रहना चाहिए.’’ भाजपा को ‘‘बाहरी लोगों’’ की पार्टी करार देते हुए तृणमूल कांग्रेस की प्रमुख ने कहा कि वह कभी बंगाल पर भगवा दल का कब्जा नहीं होने देंगी और साथ ही लोगों से अपील की कि वे राज्य में ऐसे प्रयासों का विरोध करें.
यह भी पढ़े: किसान प्रदर्शन : दिल्ली-गाजियाबाद सीमा पर कंक्रीट के अवरोधक लगाए गए.
उन्होंने उनकी पार्टी के तीसरी बार सत्ता में आने के बाद अगले साल जून के बाद भी मुफ्त में राशन देने की घोषणा की. पश्चिम बंगाल की 294 विधानसभा सीटों पर अगले साल अप्रैल-मई में चुनाव होने की संभावना है.
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)