
नयी दिल्ली, नौ जून भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने सोमवार को एक पार्षद को ‘पार्टी विरोधी’ गतिविधियों को लेकर छह साल के लिए निष्कासित कर दिया।
एक पत्र में पार्टी ने कहा कि पार्षद सुमन टिंकू राजोरा ने नगर निगम के रोहिणी जोन में पार्टी लाइन के खिलाफ मतदान किया।
राजोरा को जारी पत्र में पार्टी ने कहा, ‘‘सभी पार्षदों से व्यक्तिगत रूप से बात करने और जांच करने के बाद यह स्पष्ट हो गया है कि आपने पार्टी लाइन के खिलाफ जाकर मतदान किया। आपने यह भी स्वीकार किया है कि आपने पार्टी के आदेशों की अवहेलना की। यह पार्टी के प्रति अनुशासनहीनता है।’’
पार्टी ने कहा,‘‘प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा के निर्देश और पार्टी के संविधान के अनुसार, आपकी प्राथमिक सदस्यता तत्काल प्रभाव से समाप्त की जाती है और आपको भारतीय जनता पार्टी से छह साल के लिए निष्कासित किया जाता है।’’
मंगोलपुरी वार्ड 50बी से पार्षद राजोरा पहले आम आदमी पार्टी में थीं और इस साल की शुरुआत में भाजपा में शामिल हुई थीं।
यह निष्कासन एमसीडी की स्थायी समिति के अध्यक्ष और उपाध्यक्ष के चुनाव के लिए 12 जून को होने वाले मतदान से पहले किया गया है।
हालांकि राजोरा ने ‘पीटीआई-’ से कहा, ‘‘ मुझे पार्टी की तरफ से कोई नोटिस नहीं मिला है। मैंने पार्टी लाइन के खिलाफ वोट नहीं दिया। ये बेबुनियाद दावे हैं। मैं देखूंगी कि क्या करना होगा।’’
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)