नयी दिल्ली, 8 नवंबर : भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की दिल्ली इकाई ने बुधवार को राष्ट्रीय राजधानी के चाणक्यपुरी स्थित बिहार भवन के नजदीक प्रदर्शन किया और जनसंख्या नियंत्रण में महिलाओं की शिक्षा के महत्व को लेकर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा की गई टिप्पणी को लेकर उनका इस्तीफा मांगा. दिल्ली प्रदेश भाजपा की महिला मोर्चा सहित बड़ी संख्या में पार्टी की महिला नेताओं और कार्यकर्ताओं ने बिहार के मुख्यमंत्री के खिलाफ नारेबाजी की और ‘अश्लील’ टिप्पणी को लेकर उनसे इस्तीफे की मांग की.
बिहार भवन के बाहर प्रदर्शन का नेतृत्व कर रहे दिल्ली प्रदेश भाजपा अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेव ने कहा कि कुमार को ‘‘उनकी टिप्पणी के लिए माफ नहीं किया जा सकता.’’ उन्होंने कहा कि भाजपा की दिल्ली इकाई के कार्यकर्ता तबतक संघर्ष जारी रखेंगे जबतक कुमार मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा नहीं दे देते. यह भी पढ़ें : Maharashtra Shocker: नांदेड़ में हफ्ता देने से इनकार करने पर बदमाशों ने एक व्यक्ति को उतारा मौत के घाट; चौंकाने वाला वीडियो आया सामने
वहीं, मुख्यमंत्री कुमार ने बुधवार को बिहार विधानसभा के भीतर और बाहर एक दिन पहले की गई अपनी टिप्पणी के लिए माफी मांगी. बिहार विधानसभा की कार्यवाही बुधवार को अपराह्न दो बजे तक स्थगित कर दी क्योंकि विपक्षी भाजपा के सदस्य कुमार के इस्तीफे को लेकर अड़े थे.