Adipurush: भाजपा ने ‘आदिपुरुष’ पर रोक लगाने की मांग की, अन्य दलों ने फिल्म को बताया आहत करने वाला
ओम राउत (Photo Credits: Instagram)

नयी दिल्ली: भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की दिल्ली इकाई ने ‘विवादित’ दृश्यों और संवादों की पुन: समीक्षा किए जाने तक ‘आदिपुरुष’ के प्रदर्शन पर रोक लगाने की मांग की. आम आदमी पार्टी (आप), कांग्रेस और शिवसेना (यूबीटी) सहित अन्य दलों ने भी फिल्मकार ओम राउत की फिल्म में भगवान हनुमान की प्रस्तुति से लोगों की भावनाएं कथित तौर पर आहत करने को लेकर आलोचना की.

महाकाव्य रामायण को बड़े पर्दे पर चित्रित करती ‘आदिपुरुष’ शुक्रवार को सिनेमाघरों में प्रदर्शित की गई. फिल्म को वीएफएक्स प्रभाव और संवाद को लेकर सोशल मीडिया पर आलोचना का सामना करना पड़ रहा है और ‘लंका दहन’ सहित अन्य दृश्यों में भगवान हनुमान के संवाद को लेकर इसके लेखक मनोज मुंतशिर शुक्ला आलोचकों के निशाने पर आ गए हैं. Adipurush Controversy: छत्तीसगढ़ में 'आदिपुरुष' पर लग सकता है बैन, CM भूपेश बघेल बोले- फिल्म में हनुमान जी से बुलवाई बजरंग दल की भाषा

विवाद के बीच भाजपा की दिल्ली इकाई के प्रवक्ता प्रवीण शंकर कपूर ने केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर से अनुरोध किया है कि फिल्म के विवादित दृश्यों और संवादों की दोबारा समीक्षा की जानी चाहिए.

उन्होंने ट्वीट किया, ‘‘माननीय अनुराग ठाकुर जी फिल्म ‘आदिपुरुष’ का हर ओर विरोध हो रहा है. अतः निवेदन है की इसके विवादित दृश्य एवं डायलॉग की पुनः समीक्षा की जाये. फिल्म प्रमाणन बोर्ड इस फिल्म का सेंसर सर्टिफिकेट अस्थाई रूप से निलंबित करे. इसके प्रदर्शन पर पुनः समीक्षा तक रोक लगे.’’

इससे पहले दिन में ‘आप’ ने भी फिल्म की आलोचना की और कहा कि भाजपा ऐसे फिल्म का समर्थन कर रही है जिसमें भगवान राम, देवी सीता और भगवान हनुमान का अपमान किया गया है. राज्यसभा सदस्य और आप के राष्ट्रीय प्रवक्ता संजय सिंह ने पार्टी मुख्यालय में एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए यह आरोप लगाए. उन्होंने फिल्म के कुछ संवाद पढ़े और उन्हें भगवान राम, देवी सीता और भगवान हनुमान के साथ-साथ हिंदू धर्म का 'गंभीर अपमान' करार दिया.

छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने शनिवार को फिल्म 'आदिपुरुष' की आलोचना करते हुए इसे भगवान राम और हनुमान की छवि को खराब करने का प्रयास बताया. उन्होंने कहा कि अगर लोग मांग करेंगे तो राज्य की कांग्रेस सरकार इसपर (फिल्म पर) रोक लगाने पर विचार कर सकती है. कांग्रेस प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत ने फिल्म की को ‘टपोरी’ वाली करार दिया और कहा कि यह लोगों की भावनाओं को आहत करती है.

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)