Lok Sabha Elections 2024: BJP ने भदोही के मौजूदा सांसद का टिकट काटा, विनोद बिंद को उम्मीदवार बनाया

भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने बृहस्पतिवार को उत्तर प्रदेश के भदोही के वर्तमान सांसद रमेश बिंद का टिकट काटकर उनके स्थान पर मिर्जापुर के मझवां से निषाद पार्टी के विधायक विनोद कुमार बिंद को अपना उम्मीदवार घोषित किया.

BJP Photo | Credit- ANI

नयी दिल्ली/लखनऊ, 11 अप्रैल : भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने बृहस्पतिवार को उत्तर प्रदेश के भदोही के वर्तमान सांसद रमेश बिंद का टिकट काटकर उनके स्थान पर मिर्जापुर के मझवां से निषाद पार्टी के विधायक विनोद कुमार बिंद को अपना उम्मीदवार घोषित किया.

पार्टी की ओर से जारी उम्मीदवारों की 11वीं सूची में यह घोषणा की गई. उत्तर प्रदेश में निषाद पार्टी का भाजपा के साथ गठबंधन है. साल 2022 के उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में विनोद कुमार बिंद ने मझवां से निषाद पार्टी के टिकट पर जीत हासिल की थी. गठबंधन के तहत वह इस बार भाजपा के चुनाव चिह्न पर भदोही से लोकसभा चुनाव लड़ेंगे. यह भी पढ़ें : ओलंपिक स्वर्ण पदक विजेता एथलीट को पुरस्कार राशि देना अच्छा कदम : नीरज चोपड़ा

विनोद बिंद का इस सीट पर तृणमूल कांग्रेस के नेता ललितेशपति त्रिपाठी से मुकाबला होगा. ‘इंडिया’ गठबंधन में सीट बंटवारे के तहत तृणमूल कांग्रेस को पूर्वी उत्तर प्रदेश की एकमात्र भदोही सीट दी गई है. इस गठबंधन में समाजवादी पार्टी और कांग्रेस भी शामिल हैं. पिछले लोकसभा चुनाव में रमेश बिंद ने बसपा के रंगनाथ मिश्रा को हराया था. भदोही सीट पर लोकसभा चुनाव के छठे दौर में 25 मई को मतदान होगा और परिणामों की घोषणा चार जून को की जाएगी.

Share Now

\