देश की खबरें | सोना तस्करी मामले में भाजपा, माकपा एक ही नाव पर सवार हैं : चेन्नीथला का आरोप
एनडीआरएफ/प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: ANI)

तिरुवनंतपुरम, 29 अगस्त केरल विधानसभा में विपक्ष के नेता रमेश चेन्नीथला ने शनिवार को आरोप लगाया कि सोना तस्करी मामले की जांच को भाजपा ‘‘भटकाना’’ चाहती है और दावा किया कि इस मुद्दे पर भगवा दल तथा माकपा ‘‘मिले हुए हैं।’’

मुख्यमंत्री पिनराई विजयन ने कांग्रेस के वरिष्ठ नेता के बयान की आलोचना की और कहा कि जांच सही दिशा में चल रही है तथा ‘‘विपक्ष के नेता को पता नहीं है कि वह क्या बात कर रहे हैं।’’

यह भी पढ़े | Delhi Metro to Resume Services: 7 सितंबर से दौड़ेगी दिल्ली मेट्रो, सीएम अरविंद केजरीवाल ने जताई खुशी.

चेन्नीथला ने कहा, ‘‘सोना तस्करी मामले में भाजपा जांच को भटकाने का प्रयास कर रही है। भाजपा और माकपा दोनों इस मामले में एक जैसे हैं।’’

उन्होंने कहा, ‘‘अनिल नांबियार (पत्रकार) ने मामले को भटकाने का प्रयास किया और इस बारे में स्वप्ना सुरेश (मामले की आरोपी) ने एक बयान दिया। हालांकि वे दोनों (भाजपा और माकपा) दुश्मन की तरह व्यवहार करते हैं लेकिन उनके बीच सांठगांठ है।’’

यह भी पढ़े | Unlock 4 Guidelines: अनलॉक-4 की गाइडलाइंस जारी, मेट्रो ट्रेन, ओपन थियेटर्स, अंतर्राष्ट्रीय यात्राएं, धार्मिक आयोजनों को मंजूरी- यहां चेक करें पूरी लिस्ट.

सोना तस्करी मामले में भाजपा की तरफ रुझान रखने वाले जनम टीवी के समन्वय संपादक नांबियार से हाल में सीमा शुल्क विभाग ने पूछताछ की थी, जिसके बाद उन्हें चैनल से बाहर कर दिया गया था।

विजयन ने कहा, ‘‘मैं पहले ही कह चुका हूं कि जांच सही दिशा में चलेगी और मैं इसपर अडिग हूं।’’

उन्होंने कहा, ‘‘मैं अब भी नहीं समझ पा रहा हूं कि भाजपा ने टीवी चैनल से नाता क्यों तोड़ लिया।’’

राज्य भाजपा के प्रमुख के. सुरेन्द्रन ने कल दावा किया था कि चैनल से भाजपा का कोई लेना-देना नहीं है।

नीरज

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)