देश की खबरें | जम्मू-कश्मीर का विशेष दर्जा समाप्त किए जाने का एक साल पूरा होने पर घाटी में भाजपा ने मनाया जश्न
एनडीआरएफ/प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: ANI)

श्रीनगर, पांच अगस्त भारतीय जनता पार्टी की कश्मीर इकाई ने जम्मू-कश्मीर के विशेष दर्जे की समाप्ति का एक साल पूरा होने पर बुधवार को जश्न मनाया और संवैधानिक बदलाव का विरोध करने वालों पर आईएसआईएस से सहानुभूति रखने का आरोप लगाया।

भाजपा नेताओं और कार्यकर्ताओं ने पार्टी कार्यालय में में राष्ट्रीय ध्वज फहराया और मिठाइयां बांटी।

यह भी पढ़े | कांग्रेस नेता आनंद शर्मा ने कहा- भगवान राम को सभी से प्यार है और वह किसी भी राजनीतिक विचार से ऊपर हैं: 5 अगस्त 2020 की बड़ी खबरें और मुख्य समाचार LIVE.

यहां जवाहर नगर में पार्टी कार्यालय में भाजपा नेता अल्ताफ ठाकुर ने पत्रकारों से कहा 'हम अनुच्छेद 370 (के प्रावधानों) के निरसन का एक साल पूरा होने और इससे जम्मू-कश्मीर में आए सकारात्मक बदलाव का जश्न मना रहे हैं। '

ठाकुर ने कहा कि संविधान के अनुच्छेद 370 के प्रावधानों के निरसन, जिससे जम्मू-कश्मीर का विशेष दर्जा समाप्त हुआ, से घाटी में पत्थरबाजी के खत्म होने समते कई सकारात्मक बदलाव आए हैं।

यह भी पढ़े | Ram Mandir Bhumi Pujan: केंद्रीय मंत्री हर्षवर्धन ने बांटी मिठाई, BJP के इन नेताओं ने कुछ अंदाज में जाहिर की खुशी.

उन्होंन कहा कि मुठभेड़ के दौरान पत्थरबाजी की घटनाएं रुकी हैं। इस दौरान आईएसआईएस, पाकिस्तान के झंडे लहराने....बंद हुए हैं। हम इसी का जश्न मना रहे हैं।

कुछ दलों द्वारा बुधवार को कश्मीर में 'काला दिवस' मनाने के सवाल पर ठाकुर ने कहा कि वे आईएसआईएस के प्रति सहानुभूति रखने वाले हैं।

उन्होंने कहा कि उन लोगों को सोचना चाहिए कि वे किसका समर्थन कर रहे हैं।

पवनेश

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)