देश की खबरें | बागेश्वर उपचुनाव के लिए भाजपा और कांग्रेस ने प्रत्याशी घोषित किए

देहरादून, 14 अगस्त उत्तराखंड में पांच सितंबर को होने वाले बागेश्वर विधानसभा उपचुनाव के लिए सत्ताधारी भाजपा और मुख्य विपक्षी कांग्रेस ने सोमवार को अपने प्रत्याशी घोषित कर दिए।

भाजपा ने जहां अपने दिवंगत विधायक चंदन रामदास की पत्नी पार्वती दास को अपना उम्मीदवार बनाया है, वहीं कांग्रेस ने रविवार को आम आदमी पार्टी (आप) छोड़कर अपने साथ आए बसंत कुमार को अपना प्रत्याशी घोषित किया।

कैबिनेट मंत्री और भाजपा के टिकट पर लगातार चार बार विधायक चुने गए चंदन रामदास का अप्रैल में बीमारी से निधन होने के कारण रिक्त हुई बागेश्वर विधानसभा सीट पर उपचुनाव हो रहा है।

उपचुनाव के लिए नामांकन पत्र दाखिल करने की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है जो 17 अगस्त तक जारी रहेगी।

प्रदेश भाजपा अध्यक्ष महेंद्र भट्ट ने पार्टी के केंद्रीय संसदीय बोर्ड द्वारा पार्वती दास के नाम पर मुहर लगाए जाने का स्वागत करते हुए कहा कि दिवंगत रामदास की जीवनसंगिनी होने के कारण वह उनके सभी सामाजिक और संगठनात्मक कार्यों से जुड़ी रही हैं और इसलिए उनके कामों को आगे बढ़ाने के लिए प्रत्याशी के तौर पर उनका चयन जनअपेक्षाओं के अनुरूप है।

उन्होंने कांग्रेस पर तंज कसते हुए कहा कि बाहर से लाए व्यक्ति को प्रत्याशी घोषित करना यह बताता है कि वह बागेश्वर में हार स्वीकार कर चुकी है। पिछले विधानसभा चुनाव में कांग्रेस के टिकट पर चुनाव लड़े रंजीत दास शनिवार को भाजपा में शामिल हो गए थे।

उधर, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष करन माहरा ने बागेश्वर में बतौर प्रत्याशी बसंत कुमार के नाम की घोषणा करते हुए कहा कि उनके नाम को केंद्रीय नेतृत्व ने अपनी मंजूरी दे दी है।

उन्होंने कहा कि पार्टी एक अच्छे अंतर से यह उपचुनाव जीतेगी। उन्हांने कहा कि भाजपा की केंद्र और राज्य सरकार की नीतियों से जनता त्रस्त है और वह बागेश्वर में भाजपा को सबक सिखाएगी।

भाजपा प्रत्याशी जहां उपचुनाव के लिए 16 अगस्त को नामांकन करेंगी, वहीं माहरा ने बताया कि कुमार अपना नामांकन पत्र 17 अगस्त को दाखिल करेंगे।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)