मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे और धड़े पर भाजपा ने लगाया हमले का आरोप, पुलिस ने दर्ज की परस्पर प्राथमिकियां
सीएम एकनाथ शिंदे (Photo Credits : Twitter)

ठाणे (महाराष्ट्र), 1 जनवरी : महाराष्ट्र के ठाणे में बालासाहेबांची शिवसेना (बीएसएस) धड़े के कार्यकर्ताओं द्वारा भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के एक कार्यकर्ता पर कथित रूप से हमला करने के सिलसिले में पुलिस ने शनिवार को दोतरफा शिकायतें दर्ज कीं. एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के बीएसएस धड़े के दो पूर्व पार्षदों समेत कम से कम 10 व्यक्तियों को पहली प्राथमिकी में नामजद किया गया है.

प्राथमिकी के अनुसार, वागले मंडल के महासचिव प्रशांत जाधव 30 जनवरी को जब अपने जन्मदिन पर बैनर लगा रहे थे तब उनपर हमला किया गया था. फिलहाल मुंबई के जे. जे. अस्पताल में उनका इलाज चल रहा है. उनके पिता पर भी हमला किया गया था. यह भी पढ़ें : Earthquake in Haryana: नए साल के पहले ही दिन हरियाणा में भूकंप, दिल्ली में भी महसूस हुई झटके, सोशल मीडिया पर आई मीम्स की बाढ़

शनिवार रात को जाधव, उनके पिता और दो अन्य के खिलाफ भी वागले एस्टेट थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी. इसके अनुसार जाधव ने बीएसएस धड़े की एक पूर्व पार्षद पर तब हमला किया जब उन्होंने एवं अन्य ने उनके बैनर लगाने पर ऐतराज किया, क्योंकि उससे एक हाउसिंग सोसायटी में सूर्य की रोशनी आने में दिक्कत हो रही थी. अबतक किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है.