भाजपा का सौरभ भारद्वाज और संजय सिंह पर मुख्यमंत्री आवास में जबरन घुसने की कोशिश का आरोप

भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने बुधवार को कथित ‘शीश महल’ को दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की ‘विलासिता का स्मारक’ करार दिया और कहा कि आम आदमी पार्टी (आप) के नेताओं की ओर से उस आवास पर मीडिया को ले जाने की कोशिश न सिर्फ वहां जबरन प्रवेश करने का प्रयास था बल्कि एक गैर जिम्मेदारी और अराजकता का प्रदर्शन भी था.

नयी दिल्ली, 8 जनवरी : भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने बुधवार को कथित ‘शीश महल’ को दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की ‘विलासिता का स्मारक’ करार दिया और कहा कि आम आदमी पार्टी (आप) के नेताओं की ओर से उस आवास पर मीडिया को ले जाने की कोशिश न सिर्फ वहां जबरन प्रवेश करने का प्रयास था बल्कि एक गैर जिम्मेदारी और अराजकता का प्रदर्शन भी था. भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता सुधांशु त्रिवेदी ने कहा कि उनका आचरण ‘राजनीतिक शिष्टाचार और नैतिकता को ध्वस्त’ किए जाने का एक उदाहरण भी है. आप के नेता संजय सिंह और सौरभ भारद्वाज ने बुधवार को मीडिया को मुख्यमंत्री आवास का दौरा करने के लिए आमंत्रित किया था. हालांकि, उन्हें दिल्ली के मुख्यमंत्री के आवास में प्रवेश करने से रोक दिया गया. भाजपा द्वारा ‘शीश महल’ के मुद्दे पर तंज किए जाने के जवाब में आप ने मीडिया को मुख्यमंत्री आवास का दौरा कराने के लिए आमंत्रित किया था.

पुलिस ने ‘आप’ नेताओं को परिसर में जाने से रोकने के लिए छह, फ्लैगस्टाफ रोड बंगले के सामने अवरोधक लगा दिए और जवानों को तैनात किया है. त्रिवेदी ने यहां भाजपा मुख्यालय में संवाददाताओं को संबोधित करते हुए सिंह और भारद्वाज पर ऐसी ‘शर्मनाक’ हरकत करने के लिए निशाना साधा. उन्होंने कहा, ‘‘वे जितना भी प्रयास कर लें परंतु ‘शीश महल’ केजरीवाल की विलासिता का स्मारक है... वह उन्हें बचा नहीं सकते. दिल्ली की जनता को लूट कर इस ‘शीश महल’ में अनेक प्रकार के सुख-भोग की वस्तुओं का संग्रहालय बनाया गया. इस हकीकत से वह बच नहीं सकते.’’ त्रिवेदी ने कहा, ‘‘उन्होंने जबरन पूर्व मुख्यमंत्री के आवास में घुसने की कोशिश की. आप नेताओं ने आज जो किया वह उनके गैर जिम्मेदाराना, उन्मादी और अराजक व्यवहार का स्पष्ट उदाहरण है.’’ यह भी पढ़ें : देश की खबरें | आकाश से भी ऊंची है सनातन की परंपरा, इसकी तुलना नहीं की जा सकती:आदित्यनाथ

भाजपा प्रवक्ता ने दावा किया कि विधानसभा चुनाव में संभावित हार की बौखलाहट में यह सब किया गया. उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी को अपनी पराजय साफ दिख रही है. इससे पहले दिन में संजय सिंह और सौरभ भारद्वाज ने मीडिया के साथ पूर्व मुख्यमंत्री केजरीवाल के सरकारी आवास 6, फ्लैगस्टाफ रोड हाउस में घुसने की कोशिश की. हालांकि, अधिकारियों ने उन्हें परिसर में घुसने से रोक दिया. पुलिस ने आप नेताओं को बंगले के अंदर प्रवेश करने से रोकने के लिए बंगले के सामने बैरिकेड्स लगा दिए थे और पुलिसकर्मियों को तैनात कर दिया था. इसके बाद दिल्ली भाजपा अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने सवाल किया, ‘‘आप नेता संजय सिंह और सौरभ भारद्वाज पहले शीशमहल क्यों नहीं गए?’’

सिंह ने रविवार को भाजपा को मीडियाकर्मियों के साथ ‘‘शीशमहल’’ और प्रधानमंत्री आवास जाने की चुनौती दी. सिंह ने प्रधानमंत्री आवास को ‘‘राज महल’’ कहा. सचदेवा ने आरोप लगाया, ‘‘आप नेता नाटक कर रहे हैं और शीशमहल (छह, फ्लैगस्टाफ रोड, जहां अरविंद केजरीवाल मुख्यमंत्री के तौर पर रह रहे थे) के निर्माण में भ्रष्टाचार और अनियमितताओं से ध्यान हटाने की कोशिश कर रहे हैं. उन्होंने पहले शीशमहल दिखाने के बारे में क्यों नहीं सोचा और अब जब प्रशासन आदर्श आचार संहिता से बंधा हुआ है, तो वहां जाने पर जोर क्यों दे रहे हैं?’’ सचदेवा ने आरोप लगाया कि आप नेता प्रधानमंत्री आवास पर सवाल उठाकर "ओछी राजनीति" कर रहे हैं, ताकि ‘‘शीशमहल’’ को मिली बदनामी से ध्यान भटकाया जा सके.

Share Now

\