जयपुर, नौ जनवरी मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने राजस्थान सहित कई राज्यों में बर्ड फ्लू फैलने के मद्देनजर शनिवार को लोगों से सावधान रहने की अपील की।
उन्होंने कहा कि राज्य सरकार ने बर्डफ्लू के रोकथाम के लिए जरूरी कदम उठाए हैं।
गहलोत ने ट्वीट किया,‘‘ प्रवासी पक्षियों से आए एच5एन1 व एच5एन8 वायरस के कारण राजस्थान समेत कई राज्यों में बर्डफ्लू फैल रहा है, जिससे पक्षियों की मौत हो रही है। बर्डफ्लू पक्षियों से इंसानों में फैल सकता है, इसलिए आमजन को भी सावधान रहने की आवश्यकता है।’’
गहलोत के अनुसार राज्य सरकार ने इसकी रोकथाम के लिए जरूरी कदम उठाए हैं।
उन्होंने कहा है कि पक्षीपालक बिना पीपीई किट पहने अपने पक्षियों के बीच ना जाएं, किसी भी पक्षी की मृत्यु होने पर पशुपालन विभाग के नियंत्रण कक्ष को दें।
इसके साथ् ही उन्होंने कहा है कि पक्षियों को दाना डालने वाले लोग भी सावधानी बरतें और पक्षियों के पास ना जाएं।
उल्लेखनीय है कि राज्या में बर्डफ्लू से अब तक 2,166 से अधिक पक्षियों की मौत हो चुकी है।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)