गुवाहाटी, 2 फरवरी: असम के मुख्यमंत्री हिमंत विश्व शर्मा ने शुक्रवार को कहा कि सरकार राज्य में बहुविवाह प्रथा को समाप्त करने के लिए विधानसभा के आगामी बजट सत्र में एक विधेयक लाएगी. शर्मा ने संवाददाता सम्मेलन में कहा कि विधेयक के मसौदा की अभी कानून विभाग द्वारा जांच की जा रही है.
उन्होंने कहा, ‘‘बहुविवाह पर प्रतिबंध लगाने के लिए हम विधानसभा के बजट सत्र के दौरान एक कानून लाने की तैयारी कर रहे हैं.’’
शर्मा ने कहा कि उनकी सरकार समान नागरिक संहिता (यूसीसी) पर कानून बनाने को लेकर आशान्वित है जिस पर पांच फरवरी से विधानसभा के चार दिवसीय एक विशेष सत्र के दौरान विचार किया जाएगा.
उन्होंने कहा, ‘‘हमारे पास इसकी पड़ताल करने और उसके अनुरूप आगे बढ़ने का समय है.’’ असम विधानसभा का बजट सत्र पांच फरवरी से शुरू होगा और 28 फरवरी को संपन्न होगा. अगले वित्त वर्ष के लिए बजट 12 फरवरी को पेश किया जाएगा.
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)