Bihar: सारण जिले में कुछ अज्ञात लोगों ने ट्यूशन टीचर की गोली मारकर की हत्या

बिहार के सारण (Saran) जिले में एक ट्यूशन शिक्षिका की सोमवार की सुबह कुछ अज्ञात लोगों ने गोली मारकर हत्या कर दी. प्रमिला कुमारी (23) सारण के बजदहिया गांव में एक छात्रा को ट्यूशन पढ़ाने के लिए उसके घर जा रहीं थीं. वह बजदहिया के करीबी गांव बांकेरवा में रहती थीं.

प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: Twitter)

पटना, 5 अप्रैल: बिहार के सारण (Saran) जिले में एक ट्यूशन शिक्षिका की सोमवार की सुबह कुछ अज्ञात लोगों ने गोली मारकर हत्या कर दी. प्रमिला कुमारी (23) सारण के बजदहिया गांव में एक छात्रा को ट्यूशन पढ़ाने के लिए उसके घर जा रहीं थीं. वह बजदहिया के करीबी गांव बांकेरवा में रहती थीं. पारसा पुलिस स्टेशन के एक जांच अधिकारी ने कहा, "महिला को 3-4 बाइक सवार हमलावरों ने रास्ते में रोका और बहुत करीब से गोली मार दी. पीड़िता को 6 गोलियां मारी गईं थीं और उसकी मौके पर ही मौत हो गई." यह भी पढ़ें: मेरठ: एक तरफा प्यार में शख्स ने दोहरे हत्याकांड को दिया अंजाम, सिरफिरे आशिक ने लड़की और उसके पिता को उतारा मौत के घाट

अपराध करने के बाद आरोपियों ने राहगीरों को डराने के लिए हवा में कुछ राउंड फायरिंग की और मौके से फरार हो गए. सूत्रों ने कहा है कि यह एकतरफा प्रेम का मामला हो सकता है और महिला द्वारा इनकार करने पर उसकी हत्या कर दी गई. वहीं अधिकारी ने कहा, "घटना के सही कारण के बारे में टिप्पणी करना जल्दबाजी होगी. मामले में जांच जारी है और हम जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लेंगे."

Share Now

\