देश की खबरें | बिहार : तीन बच्चों की डूबकर मौत, मुख्यमंत्री ने चार-चार लाख रुपये मुआवजे की घोषणा की

जहानाबाद/पटना, 14 अगस्त बिहार के जहानाबाद जिले के टेहटा थाना क्षेत्र में बुधवार को एक नदी में नहाने गये तीन बच्चों की डूबकर मौत हो गई। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने संवेदना व्यक्त करते हुए दुर्घटना को बेहद दुःखद करार दिया।

मुख्यमंत्री कार्यालय से जारी एक विज्ञप्ति के अनुसार, नीतीश ने मृतकों के आश्रितों को बिना किसी देरी के चार-चार लाख रुपये की अनुग्रह राशि उपलब्ध कराने का निर्देश दिया।

मुख्यमंत्री ने ईश्वर से मृतकों के परिजनों को दुःख की इस घड़ी में धैर्य रखने की शक्ति प्रदान करने की प्रार्थना की।

टेहटा थाना क्षेत्र के बागवार गांव के निकट से गुजर रही नदी में नहाने गए बच्चों की डूबने से मौत हो गई है।

घटनास्थल पर पहुंचे प्रशिक्षु पुलिस उपाधीक्षक निशांत कुमार ने बताया कि तीनों शवों को स्थानीय गोताखोर की मदद से नदी से बरामद कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।

उन्होंने बताया कि ये बच्चे बागवार स्थित एक सरकारी स्कूल में पढ़ते थे और स्कूल से छुट्टी होने के बाद नदी में नहाने के लिए निकले थे।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)