Bihar Shocker: सरकारी भर्ती परीक्षा के दौरान बेहोश हुई महिला ने एंबुलेंस में सामूहिक बलात्कार का आरोप लगाया
Representational Image

गयाजी, 26 जुलाई : बिहार के गयाजी जिले में एक महिला ने आरोप लगाया है कि सरकारी भर्ती परीक्षा के दौरान बेहोश होने के बाद उसे अस्पताल ले जा रही एंबुलेंस में उसके साथ सामूहिक बलात्कार किया गया. पुलिस ने शनिवार को यह जानकारी दी. पुलिस ने बताया कि होमगार्ड भर्ती अभियान में शामिल पीड़िता द्वारा पहचाने गए दो व्यक्तियों को गिरफ्तार कर लिया गया है. पुलिस अधीक्षक (नगर) रामानंद कुमार कौशल ने बताया, ‘‘24 जुलाई को जब महिला बेहोश हो गई, तो उसे एंबुलेंस से गयाजी स्थित अनुग्रह नारायण मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल ले जाया गया. होश में आने पर महिला ने आरोप लगाया कि उसके साथ एंबुलेंस के अंदर बलात्कार किया गया.’’

उन्होंने कहा, ‘‘इसके बाद हमने एंबुलेंस में मौजूद चालक और एक तकनीशियन को हिरासत में लिया. महिला ने भी उनकी पहचान कर ली. आरोपियों का जवाब संतोषजनक नहीं था, इसलिए उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया और भारतीय न्याय संहिता की संबंधित धाराओं के तहत उन पर मामला दर्ज किया गया.’’ कौशल ने कहा कि शिकायतकर्ता की मेडिकल जांच पूरी हो गई है और रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी. इस बीच, राज्य में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) सरकार का समर्थन करने वाले केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान और विपक्ष ने इस घटना की कड़ी आलोचना की है. यह भी पढ़ें : विमान अपहरण मामला: दोषी की समय पूर्व रिहाई से मना करने के बोर्ड फैसले को अदालत ने रद्द किया

गयाजी में एक रैली को संबोधित करने के लिए रवाना होने से पहले, पासवान ने पटना में पत्रकारों से कहा, ‘‘यह घटना निंदनीय है. दोषियों को भले ही पकड़ लिया गया हो, लेकिन प्रशासन ऐसे अपराधों को रोकने में असमर्थ है. स्थिति भयावह है और मुझे खेद है कि मैं एक ऐसी सरकार का समर्थन कर रहा हूं जो कानून-व्यवस्था को नियंत्रित करने में असमर्थ है.’’ प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष राजेश कुमार ने दावा किया कि गयाजी की घटना कानून-व्यवस्था की बदतर स्थिति को दर्शाती है. उन्होंने कहा, ‘‘हमारी पार्टी यह सुनिश्चित करने के लिए प्रतिबद्ध है कि लड़की को न्याय मिले.’