बिहार विधानमंडल की कार्यवाही अनिश्चितकाल के लिए स्थगित
बिहार विधानसभा (Photo Credit-Twitter)

पटना, 4 अगस्त: बिहार विधानमंडल की कार्यवाही सोमवार को अनिश्चित काल के लिए स्थगित कर दी गई. बिहार विधान परिषद्‌ के 195वें मॉनसून सत्र के समापन के अवसर पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) ने कहा कि पांच साल के कार्यकाल के दौरान हमें जो काम करने की जिम्मेदारी दी गई, हमने उसे बखूबी निभाया. हम लोगों के लिये (कार्यकाल का) यह अंतिम वर्ष है और उसके बाद तो जनता मालिक है. जिसको चाहे उसे लाए. लेकिन हम सभी मिलकर आगे भी बेहतर करने का प्रयास करेंगे. बिहार विधान परिषद के कार्यकारी सभापति अवधेश नारायण सिंह ने कहा कि इस सत्र में कुल 4 बैठकें निर्धारित थीं, परन्तु कोरोना वायरस के चलते आम सहमति से सत्र के समापन का निर्णय लिया गया.

बिहार विधानसभा के इस सत्र को अनिश्चितकाल के लिए स्थगित किए जाने के पूर्व विधानसभा अध्यक्ष विजय कुमार चौधरी ने कहा कि विधानसभा का 16वां एवं अंतिम सत्र आज समाप्त हो रहा है . 30 नवंबर 2015 को इस विधानसभा की पहली बैठक हुई थी. उन्होंने कहा कि इस विधानसभा के आखिरी सत्र का आखिरी दिन है. चुनाव सामने है और हम एक बार फिर से जनता की अदालत में पेश होने वाले हैं. आने वाले समय के लिए मैं आपको सभी को शुभकामनाएं देता हूं. बिहार विधानमंडल के इस सत्र के समापन से पहले दिवगंत जननेताओं और हस्तियों को मौन रखकर श्रद्धांजलि अर्पित की गयी.

यह भी पढ़ें: Bihar Assembly Elections 2020: बिहार विधानसभा चुनाव 27 नवंबर तक कराना संवैधानिक अनिवार्यता, टाला नहीं जा सकता इलेक्शन

इससे पूर्व इस सत्र में वित्तीय वर्ष 2020-2021 के अनुपूरक व्यय विवरण का उपस्थापन हुआ. वाद-विवाद एवं सरकार का उत्तर हुआ. विधायी एवं वित्तीय कार्यों के सफलतापूर्वक निष्पादन के साथ-साथ बिहार कृषि भूमि (गैर-कृषि प्रयोजनों के लिए सम्परिवर्तन) (संशोधन) विधेयक, 2020, बिहार माल और सेवा कर (द्वितीय संशोधन) विधेयक, 2020, बिहार कराधान विधि (समय-सीमा प्रावधानों का शिथिलीकरण) विधेयक, 2020, बिहार कराधान विधि (संशोधन) विधेयक, 2020, बिहार माल और सेवा कर (संशोधन) विधेयक, 2020, ठेका श्रम (विनियमन और उत्सादन (बिहार संशोधन) विधेयक, 2020, औद्योगिक विवाद (बिहार संशोधन) विधेयक, 2020, कारखाना (बिहार संशोधन) विधेयक, 2020, बिहार लोक शिकायत निवारण अधिकार (संशोधन) विधेयक, 2020, बिहार नगरपालिका (संशोधन) विधेयक, 2020, बिहार मद्यनिषेध और उत्पाद (संशोधन एवं विधिमान्यकरण) विधेयक, 2020, बिहार लोक कार्य संविदा विवाद माध्यस्थम्‌ न्यायाधिकरण (संशोधन) विधेयक, 2020 एवं बिहार विनियोग (संख्या-3) विधेयक, 2020 को ध्वनि मत से पारित कर दिया गया .

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)