Bihar Diwas 2021: बिहार दिवस पर सीएम नीतीश कुमार ने कहा- संयुक्त प्रयास से राज्य का गौरवशाली इतिहास फिर हासिल कर लेंगे

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने यहां कहा कि हम सब मिलकर प्रयास करेंगे तो बिहार के गौरवशाली इतिहास को एक बार फिर से प्राप्त कर लेंगे और बिहार के साथ देश और पूरी दुनिया में अपनी पहचान पुर्नस्थापित कर लेंगे. मुख्यमंत्री ने राज्य की तेजी से बढ़ती आबादी पर चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि आबादी बढ़ रही है, क्षेत्रफल सीमित है.

Bihar Diwas 2021: बिहार दिवस पर सीएम नीतीश कुमार ने कहा- संयुक्त प्रयास से राज्य का गौरवशाली इतिहास फिर हासिल कर लेंगे
नीतीश कुमार (Photo Credits-ANI Twitter)

पटना। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) ने यहां कहा कि हम सब मिलकर प्रयास करेंगे तो बिहार (Bihar) के गौरवशाली इतिहास को एक बार फिर से प्राप्त कर लेंगे और बिहार के साथ देश और पूरी दुनिया में अपनी पहचान पुर्नस्थापित कर लेंगे. मुख्यमंत्री ने राज्य की तेजी से बढ़ती आबादी पर चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि आबादी बढ़ रही है, क्षेत्रफल सीमित है. उन्होंने कहा कि राज्य में प्रजनन दर को घटाने के लिए लड़कियों को शिक्षित करना जरुरी है. पटना (Patna) के ज्ञान भवन में 109 वें 'बिहार दिवस' पर सोमवार को आयोजित कार्यक्रम में मुख्यमंत्री वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से शामिल हुए. मुख्यमंत्री बिहार दिवस (Bihar Diwas) पर लोगों को बधाई देते हुए कहा कि बिहार का गौरवशाली इतिहास रहा है यह ज्ञान की भूमि है. पूर्व में बिहार काफी विकसित रहा है.

उन्होंने कहा, "बिहार दिवस मनाने का मकसद है कि बिहार को हम सब मिलकर आगे बढ़ाएं एवं बिहार को विकसित करें. सबलोगों के मन में आत्मविश्वास बढ़े, सभी लोग प्रेम और आपसी भाईचारे के साथ मिलकर बिहार को आगे बढ़ाएं. देश और देश के बाहर भी बिहार दिवस मनाया जाने लगा है." मुख्यमंत्री ने कहा कि, "जब सभी लोग शिक्षित होंगे तभी बिहार फिर से गौरवशाली इतिहास को प्राप्त करेगा, बिहार फिर से आगे बढ़ेगा और देश भी आगे बढ़ेगा. हमलोगों ने लड़कियों के पढ़ने के लिए पोशाक एवं साईकिल योजना शुरु की. राज्य की आबादी बढ़ रही है, क्षेत्रफल सीमित है. राज्य में प्रजनन दर को घटाने के लिए लड़कियों को शिक्षित करना जरुरी है." यह भी पढ़ें- Bihar Diwas 2021: मनोज बाजपेयी से लेकर पंकज त्रिपाठी तक, बॉलीवुड के इन कलाकारों ने रोशन किया बिहार का नाम.

नीतीश कुमार ने कहा कि हम सब मिलकर प्रयास करेंगे तो बिहार के गौरवशाली इतिहास को एक बार फिर से प्राप्त कर लेंगे और बिहार के साथ देश और पूरी दुनिया में अपनी पहचान पुनस्र्थापित कर लेंगे. बिहार के विकास कायरें की चर्चा करते हुए कहा कि बिहार दिवस के अवसर पर इस बार का थीम जल-जीवन-हरियाली को रखा गया. जल-जीवन-हरियाली अभियान का मतलब है जल और हरियाली है तभी जीवन सुरक्षित है.

बिहार दिवस पर बापू की चर्चा जरुरी बताते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि अगर बापू के विचारों को 10 से 15 प्रतिशत लोग अपना लें तो बिहार भी आगे बढ़ेगा और देश भी आगे बढ़ेगा. मुख्यमंत्री ने सरकारी कार्यक्रमों में राज्यगीत गाने की अपील की, जिससे बिहार के प्रति सम्मान का भाव पैदा हो सके.


संबंधित खबरें

CSK vs SRH, TATA IPL 2025 43rd Match Scorecard: सनराइजर्स हैदराबाद ने चेन्नई सुपर किंग्स को 5 विकेट से रौंदा, टूर्नामेंट से लगभग बाहर हुई सीएसके; यहां देखें CSK बनाम SRH मैच का स्कोरकार्ड

IPL 2025, MS Dhoni New Record: चेपॉक में उतरते ही एमएस धोनी ने रचा इतिहास, रोहित शर्मा और विराट कोहली के साथ इस खास क्लब में हुए शामिल

CSK vs SRH, TATA IPL 2025 43rd Match 1st Inning Scorecard: सनराइजर्स हैदराबाद ने चेन्नई सुपर किंग्स को महज 154 रनों पर समेटा, डेवाल्ड ब्रेविस ने खेली धमाकेदार पारी; यहां देखें पहली पारी का स्कोरकार्ड

Bihar Politics: 'हम एनडीए के साथ हैं और आगे भी रहेंगे', नीतीश कुमार ने फिर दिया भरोसा

\