Bihar: जज साहब पर संतरी ने तान दी रायफल, कहा- गेट खोलना मेरा काम नहीं गोली मार दूंगा
बिहार (Bihar) खगड़िया (Khagaria) जिले से एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है. यहां के एक न्यायधीश ने होमगार्ड के एक जवान (संतरी) के खिलाफ उनपर रायफल तानने और अभद्र का उपयोग करने को लेकर मुफ्फसिल थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है.
पटना: बिहार (Bihar) खगड़िया (Khagaria) जिले से एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है. यहां के एक न्यायधीश ने होमगार्ड के एक जवान (संतरी) के खिलाफ उनपर रायफल तानने और अभद्र का उपयोग करने को लेकर मुफ्फसिल थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है. बिहार के सीतामढ़ी जिले में ईओयू ने बीडीओ के तीन ठिकानों पर छापेमारी की
पुलिस अधीक्षक अमितेश कुमार ने बुधवार को बताया कि परिवार अदालत के न्यायाधीश राजकुमार ने संतरी वीरेंद्र सिंह के खिलाफ मंगलवार को प्राथमिकी दर्ज करायी. उन्होंने कहा, ‘‘न्यायाधीश ने अपनी शिकायत में कहा है कि सुबह की सैर से लौटने पर उन्होंने संतरी को गेट पर मौजूद न होकर इधर-उधर घूमता हुआ देखा.’’
शिकायत के अनुसार, न्यायाधीश ने जब संतरी को टोका तो उसने गुस्से में अभद्र का उपयोग किया और कहा कि गेट खोलना उसका काम नहीं है और वह गोली मार देगा.