लखनऊ, 12 अप्रैल : उत्तर प्रदेश विधान परिषद (Uttar Pradesh Legislative Council) की स्थानीय प्राधिकारी क्षेत्र की 27 सीटों पर चुनाव में मंगलवार को भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने 24 सीटें जीत लीं. मुख्य विपक्षी दल समाजवादी पार्टी (सपा) का खाता नहीं खुल सका. निर्वाचन आयोग के आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि 27 सीटों के लिए मतगणना सुबह आठ बजे शुरू हुई, जिसमें भाजपा ने शुरू से ही बढ़त बना ली. सूत्रों के अनुसार दोपहर बाद घोषित परिणाम में भाजपा ने 24 सीटें जीत लीं जबकि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के संसदीय निर्वाचन क्षेत्र वाराणसी, आजमगढ़ और प्रतापगढ़ सीट पर पार्टी को पराजय का सामना करना पड़ा. हाल में सम्पन्न विधानसभा चुनाव में 111 सीटें जीतने वाली सपा का विधान परिषद चुनाव में खाता तक नहीं खुला. उसे अपने गढ़ माने जाने वाले इटावा-फर्रुखाबाद और आजमगढ़ में भी शिकस्त का मुंह देखना पड़ा. घोषित परिणामों के मुताबिक भाजपा ने मुरादाबाद-बिजनौर, रामपुर-बरेली, पीलीभीत-शाहजहांपुर, सीतापुर, लखनऊ-उन्नाव, रायबरेली, सुल्तानपुर, बाराबंकी, बहराइच, गोंडा, फैजाबाद, बस्ती-सिद्धार्थनगर, गोरखपुर-महराजगंज, देवरिया—कुशीनगर, बलिया, गाजीपुर, जौनपुर, इलाहाबाद, झांसी-जालौन-ललितपुर, कानपुर-फतेहपुर, इटावा-फर्रुखाबाद, आगरा-फिरोजाबाद, मेरठ-गाजियाबाद और मुजफ्फरनगर-सहारनपुर सीटें जीत लीं.
विधान परिषद की 36 सीटों के लिए हो रहे चुनाव में नौ सीटों पर भाजपा के विधान परिषद सदस्य (एमएलसी) पहले ही निर्विरोध चुने जा चुके हैं. बाकी 27 सीटों के लिए पिछले शनिवार को मतदान हुआ था. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने विधान परिषद चुनाव में भाजपा की कामयाबी पर सभी नवनिर्वाचित सदस्यों को बधाई दी. उन्होंने ट्वीट में कहा ''आज उत्तर प्रदेश के स्थानीय प्राधिकारी विधान परिषद चुनावों में भाजपा की प्रचंड विजय ने पुन: स्पष्ट कर दिया है कि आदरणीय प्रधानमंत्री जी के कुशल मार्गदर्शन एवं नेतृत्व में प्रदेश की जनता राष्ट्रवाद, विकास एवं सुशासन के साथ है.'' हाल ही में हुए विधानसभा चुनाव में लगातार दूसरी बार भारी बहुमत से जीती भाजपा का अब विधान परिषद में भी बहुमत हो गया है. इस जीत के साथ ही 100 सदस्यीय उच्च सदन में भाजपा सदस्यों की संख्या बढ़कर 67 हो गयी है. हालांकि भाजपा को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के संसदीय निर्वाचन क्षेत्र वाराणसी में करारा झटका लगा है जहां निर्दलीय प्रत्याशी अन्नपूर्णा सिंह ने जीत हासिल कर ली. यहां भाजपा तीसरे स्थान पर रही. इसके अलावा आजमगढ़ सीट पर भी निर्दलीय उम्मीदवार ने विजय प्राप्त की. प्रतापगढ़ सीट से जनसत्ता दल लोकतांत्रिक का प्रत्याशी विजयी रहा.
वाराणसी के जिलाधिकारी कौशल राज शर्मा ने बताया कि वाराणसी सीट से पूर्व एमएलसी बृजेश सिंह की पत्नी निर्दल प्रत्याशी अन्नपूर्णा सिंह ने 4234 मत पाकर चुनाव जीत लिया है. उन्होंने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी सपा के उमेश यादव को 3889 मतों से हराया. भाजपा प्रत्याशी सुदामा पटेल 170 वोट पाकर तीसरे स्थान पर रहे. इसके अलावा 127 मतपत्र निरस्त हुए हैं. गोरखपुर—महराजगंज सीट से भाजपा उम्मीदवार सी.पी. चंद ने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी सपा के रजनीश यादव को 4432 मतों से पराजित किया. चंद को 4839 मत प्राप्त हुए जबकि यादव को मात्र 407 वोट मिले. रायबरेली सीट से भाजपा के दिनेश प्रताप सिंह ने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी सपा के वीरेंद्र शंकर सिंह को 2175 मतों से हराया. दिनेश को 2304 और वीरेंद्र को 129 वोट मिले. दिनेश लगातार तीसरी बार एमएलसी चुने गये हैं. मुरादाबाद—बिजनौर सीट से भाजपा के सत्यपाल सैनी ने जीत दर्ज की है. उन्होंने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी सपा के अजय मलिक को 5939 मतों से पराजित किया. सैनी को 6842 मत मिले जबकि मलिक को 903 वोट हासिल हुए.