देश की खबरें | बिधूड़ी द्वारा प्रियंका, आतिशी पर की गई टिप्पणी भाजपा को नामंजूर

नयी दिल्ली, छह जनवरी भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने अपने वरिष्ठ नेता एवं कालकाजी से उम्मीदवार रमेश बिधूड़ी की कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी वाद्रा तथा दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी पर विवादास्पद टिप्पणी को सोमवार को खारिज करते हुए कहा कि राजनेताओं को लिंग या परिवार से संबंधित टिप्पणियों से बचना चाहिए।

बिधूड़ी की रविवार को उस टिप्पणी के लिए आलोचना हुई थी जिसमें उन्होंने कहा था कि वह कालकाजी में ऐसी सड़कें बनाएंगे जो “प्रियंका गांधी के गालों” जैसी होंगी और उन्होंने आतिशी पर उपनाम हटाने को लेकर निशाना साधा था।

प्रियंका गांधी के खिलाफ अपनी टिप्पणी पर उठे विवाद के बाद बिधूड़ी ने खेद जताया, वहीं कांग्रेस ने उन पर निशाना साधते हुए आरोप लगाया कि उनका बयान भाजपा की महिला विरोधी भावना को दर्शाता है।

आम आदमी पार्टी (आप) ने भी रविवार को बिधूड़ी की उस टिप्पणी को लेकर उन पर हमला किया, जिसमें उन्होंने कहा था कि आतिशी ने अपना उपनाम ‘मार्लेना’ बदलकर ‘सिंह’ कर लिया है और उन्होंने अपने “बाप को भी बदल लिया।”

भाजपा की दिल्ली इकाई के मीडिया विभाग प्रमुख प्रवीण शंकर कपूर ने सोमवार को एक बयान में कहा कि राजनीति से जुड़े नेताओं को दूसरों के खिलाफ “व्यक्तिगत लिंग संबंधी या पारिवारिक टिप्पणी” करने से बचना चाहिए।

उन्होंने हालांकि कहा कि पूर्व सांसद बिधूड़ी से माफी मांगने की मांग करने वाली आतिशी मार्लेना को स्वयं इस मुद्दे पर विचार करना चाहिए।

भाजपा सूत्रों ने बताया कि वरिष्ठ नेताओं ने बिधूड़ी से कहा है कि वह आम आदमी पार्टी सरकार की विफलताओं के कारण लोगों की समस्याओं और मुद्दों पर बात करने पर ध्यान केंद्रित करें, न कि ऐसे बयान जारी करें जिससे उनकी मुश्किलें बढ़ जाएं।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)