जरुरी जानकारी | बीएचईएल का पहली तिमाही का शुद्ध घाटा कम होकर 188 करोड़ रुपये पर

नयी दिल्ली, चार अगस्त सार्वजनिक क्षेत्र की भारत हेवी इलेक्ट्रिकल लिमिटेड (बीएचईएल) का 30 जून, 2022 को समाप्त पहली तिमाही का एकीकृत शुद्ध घाटा कम होकर 187.99 करोड़ रुपये पर आ गया।

बीएचईएल ने बृहस्पतिवार को शेयर बाजारों को दी सूचना में कहा कि उसका पिछले वित्त वर्ष की इसी तिमाही में एकीकृत शुद्ध घाटा 448.20 करोड़ रुपये रहा था।

हालांकि, बीती तिमाही में उसकी कुल परिचालन आय बढ़कर 4,742.28 करोड़ रुपये हो गई। वित्त वर्ष 2021-22 की पहली तिमाही में यह 2,966.77 करोड़ रुपये रही थी।

तिमाही के दौरान उसका खर्च 5,006.50 करोड़ रुपये रहा। एक साल पहले समान अवधि में यह 3,572.12 करोड़ रुपये था।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)