भारती इन्फाटेल को चौथी तिमाही में 650 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ
जमात

नयी दिल्ली, 23 अप्रैल भारती इन्फ्राटेल ने बीते वित्त वर्ष 2019-20 की चौथी तिमाही में 650 करोड़ रुपये का एकीकृत शुद्ध लाभ कमाया है। दूरसंचार टावर कंपनी ने इससे पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में 608 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ कमाया था।

कंपनी ने बृहस्पतिवार को जारी बयान में कहा कि तिमाही के दौरान उसकी एकीकृत आय बढ़कर 3,624 करोड़ रुपये पर पहुंच गई, जो 2018-19 की समान तिमाही में 3,600 करोड़ रुपये रही थी।

कंपनी ने कहा कि उसने एक अप्रैल, 2019 से नई लेखा प्रणाली को अपनाया है। ऐसे में 2019-20 के वित्तीय नतीजों की तुलना पूर्व के परिणामों से नहीं की जा सकती।

भारती इन्फ्राटेल ने इंडस टावर्स के साथ विलय की समयसीमा को दो माह बढ़ाकर 24 जून कर दिया है। 31 मार्च, 2020 को समाप्त पूरे वित्तवर्ष में कंपनी ने 3,299 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ कमाया है।

वित्त वर्ष के दौरान कंपनी की आय 14,647 करोड़ रुपये रही।

भारती इन्फ्राटेल के चेयरमैन अखिल गुप्ता ने कहा, ‘‘कुछ कठिन वर्षों के बाद बीते साल भारतीय दूरसंचार उद्योग ने शुल्क वृद्धि के रूप में कुछ रचनात्मक उपाय किए। इसके अलावा डेटा की खपत में उल्लेखनीय वृद्धि के चलते कंपनियों ने अपने नेटवर्क की गुणवत्ता सुधारने पर ध्यान केंद्रित किया है।’’

भारती इन्फ्राटेल के टावरों की संख्या 95,372 है। इनमें से 42 प्रतिशत इकाइयां इंडस टावर्स के प्रबंधन में हैं।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, लेटेस्टली स्टाफ ने इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया है)