देश की खबरें | असम में नहीं दिखा भारत बंद का असर

गुवाहाटी, 27 सितंबर असम में सोमवार को भारत बंद का असर नहीं दिखाई दिया। सार्वजनिक परिवहन सामान्य रूप से संचालित रहा, बाजार खुले, और कार्यालयों में सामान्य उपस्थिति दर्ज की गई।

बंद का समर्थन करने वाली विपक्षी कांग्रेस ने राज्य में कोई विरोध कार्यक्रम आयोजित नहीं किया।

गुवाहाटी में, एसयूसीआई (कम्युनिस्ट) के सदस्यों ने सुबह तीन कृषि कानूनों के खिलाफ नारे लगाते हुए एक विरोध रैली निकाली। पुलिस ने उन्हें उलुबारी प्वाइंट के पास से हिरासत में ले लिया। राज्य भर से किसी अन्य विरोध या प्रदर्शन की कोई सूचना नहीं मिली है।

कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष भूपेन बोरा ने बंद के समर्थन में लोगों से सड़कों पर उतरने का आग्रह किया, लेकिन पार्टी कार्यकर्ता नदारद रहे।

कांग्रेस प्रवक्ता बबीता शर्मा ने कहा कि पार्टी ने लोगों से बंद का स्वत: समर्थन करने की अपील की है।

उन्होंने कहा, ''लोगों को खुद महसूस करना चाहिए कि कैसे सरकार मुख्य मुद्दों की अनदेखी कर रही है। हमारे प्रदेश अध्यक्ष की अपील है कि लोग किसानों के मुद्दे का समर्थन करने के लिए खुद आगे आएं।''

रायजोर दल और कृषक मुक्ति संग्राम समिति (केएमएसएस) ने भी बंद को अपना समर्थन दिया।

संयुक्त किसान मोर्चा ने तीन कृषि कानूनों को रद्द करने की मांग को लेकर 10 घंटे के बंद का आह्वान किया था।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)