देश की खबरें | भगवंत मान ने गुरबाणी के मुफ्त प्रसारण अधिकार की वकालत की

चंडीगढ़, 21 मई पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने स्वर्ण मंदिर में 'गुरबाणी' के प्रसारण का अधिकार केवल एक टीवी चैनल को दिये जाने की रविवार को आलोचना की और सभी चैनलों पर इसके प्रसारण का सारा खर्च उठाने पेशकश की।

शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी (एसजीपीसी) ने मान के बयान पर तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए मान को अपने ट्वीट से अनावश्यक विवाद पैदा करने से बचने को कहा और स्वर्ण मंदिर की ओर जाने वाली ‘हेरिटेज स्ट्रीट’ तथा सड़कों की खराब स्थिति की ओर उनका ध्यान आकर्षित करने की कोशिश की।

यह पहली बार नहीं है, जब मान ने गुरबाणी के प्रसारण का जिक्र किया है। पिछले साल भी उन्होंने एसजीपीसी से अन्य चैनलों पर स्वर्ण मंदिर की गुरबाणी के प्रसारण की अनुमति देने का आग्रह किया था। फिलहाल गुरबाणी एक निजी टीवी चैनल पर प्रसारित की जा रही है।

मान ने रविवार को यहां एक बयान में कहा कि 'सरबत दा भला' के सार्वभौमिक संदेश को प्रचारित करने के उद्देश्य से दुनियाभर में गुरबाणी का प्रसार करना समय की मांग है।

उन्होंने कहा कि यह अजीब है कि श्री दरबार साहिब से गुरबाणी के प्रसारण के लिए केवल एक चैनल को विशेष अधिकार दिए गए हैं और यह अधिकार सभी चैनलों को मुफ्त में दिए जाने चाहिए। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार सभी चैनलों पर 'गुरबाणी' के प्रसारण के वास्ते अत्याधुनिक उपकरण लगाने के लिए सभी खर्चों को वहन करने को तैयार है।

एसजीपीसी के प्रमुख हरजिंदर सिंह धामी ने पलटवार करते हुए कहा, “हेरिटेज स्ट्रीट के रखरखाव की ओर कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है और हरमंदिर साहिब की ओर जाने वाली सड़कों की खराब स्थिति को देखें... जहां पैसा खर्च किया जाना है वहां पैसा लगाएं। गुरबाणी के प्रसारण खर्च के बारे में अनावश्यक रूप से बोलकर 'कौम' को भ्रमित न करें।”

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)