विदेश की खबरें | तेजी से पटरी पर लौटने और बाइडेन की मंदी के बीच का चयन होगा तीन नवंबर का चुनाव: राष्ट्रपति ट्रम्प

वाशिंगटन, 24 अक्टूबर अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने शुक्रवार को कहा कि अमेरिकी इस चुनाव में उनके प्रशासन के प्रयासों के चलते अर्थव्यवस्था के ‘‘अत्यंत तेजी से पटरी पर लौटने’’ और उनके डेमोक्रेटिक प्रतिद्वंद्वी जो बाइडेन के कारण पैदा होने वाली ‘‘मंदी’’ के बीच चयन करेंगे।

ट्रम्प ने राष्ट्रपति पद के चुनाव के लिए हुई अंतिम बहस के एक दिन बाद कहा, ‘‘बाइडेन ने कल रात साबित कर दिया कि वह अमेरिका के राष्ट्रपति बनने के योग्य नहीं है।’’

यह भी पढ़े | US Presidential Election 2020: जो बाइडन ने निर्वाचित होने पर सभी को निशुल्क COVID19 वैक्सीन मुहैया कराने का किया वादा.

ट्रम्प ने अपने हजारों समर्थकों के बीच कहा कि इस देश ने स्वयं देखा कि यह चुनाव तेजी से पटरी पर लौटने के ट्रम्प के प्रयास और बाइडेन की मंदी के बीच चयन होगा।

उन्होंने कहा कि तीन नवंबर को राष्ट्रपति पद के लिए होने वाला चुनाव अमेरिका की सफलता को लेकर आशावादी एवं देशभक्ति वाली सोच और बाइडेन की ‘‘निराशाजनक सोच’’ के बीच चयन होगा।

यह भी पढ़े | अमेरिकी नौसेना का एक विमान अलबामा राज्य में दुर्घटनाग्रस्त, 2 पायलटों की मौत.

ट्रम्प ने आरोप लगाया कि बाइडेन कट्टरपंथी, समाजवादी वामपंथियों के पूरे नियंत्रण में हैं।

उन्होंने कहा, ‘‘यह देश कभी समाजवादी देश नहीं होगा। कभी नहीं। कल रात का सबसे अहम क्षण तब था, जब जो बाइडेन ने स्वीकार किया कि वह तेल उद्योग को समाप्त करना चाहते हैं।’’

उन्होंने उपराष्ट्रपति पद के लिए डेमोक्रेटिक पार्टी की उम्मीदवार कमला हैरिस को भी ‘‘अत्यंत कट्टर वामपंथी’’ बताया।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)