नयी दिल्ली, आठ नवंबर कृषि रसायन निर्माता बेस्ट एग्रोलाइफ को दो नए फसल सुरक्षा उत्पादों के लिए नियामकीय मंजूरी मिल गई है। कंपनी ने शुक्रवार को यह जानकारी देते हुए कहा कि इससे उसके पेटेंट किये गये कृषि समाधान पोर्टफोलियो का विस्तार हुआ है।
कंपनी की योजना चालू वित्त वर्ष 2024-25 की चौथी तिमाही में पेटेंट वाला खरपतपार नाशक ‘शॉट डाउन’ और पेटेंट अनुमोदन के लिए लंबित उन्नत कीटनाशक ‘बेस्टमैन’ पेश करने की है।
कंपनी ने बयान में कहा कि हेलोक्सीफॉप-आर-मिथाइल और इमेजेथापायर को मिलाकर बनाया गया माइक्रोइमल्शन शॉट डाउन मूंगफली और सोयाबीन की फसलों में खरपतवार नियंत्रण के लिए बनाया गया है।
कंपनी को इस उत्पाद से पहले साल में 70 करोड़ रुपये का राजस्व मिलने की उम्मीद है, जो आने वाले वर्षों में संभावित रूप से 300 करोड़ रुपये तक बढ़ सकता है।
बेस्टमैन, जिसे 2025 की शुरुआत में जारी किया जाना है, फ़िप्रोनिल, एबामेक्टिन और टॉलफ़ेनपाइराड को मिलाकर बनाया गया एक सस्पेंशन कंसन्ट्रेट है, जिसे मिर्च की फ़सलों को प्रभावित करने वाले कई कीटों से निपटने के लिए डिज़ाइन किया गया है।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)