बंगाली मार्केट : अस्वच्छ स्थिति में रहते मिले कर्मचारी, एनडीएमसी ने दुकान मालिक को भेजा नोटिस

नयी दिल्ली, 10 अप्रैल नयी दिल्ली नगर निगम (एनडीएमसी) ने बंगाली मार्केट

स्थित एक पेस्ट्री की दुकान के मालिक को कारण बताओ नोटिस भेजा है, उसके 35 कर्मचारी अस्वच्छ स्थिति में रहते मिले थे। वे कोविड-19 के संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए बनाए सामाजिक दूरी के नियम का भी उल्लंघन कर रहे थे।

नगर निकाय के अधिकारियों के अनुसार दुकान के मालिक से पूछा गया है कि नियमों का उल्लंघन करने के बावजूद एनडीएमसी उसे स्वास्थ्य लाइसेंस का रद्द क्यों नहीं करे।

नगर निकाय के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, ‘‘ एनडीएमसी अधिनियम 1994 की धारा 339 के तहत एनडीएमसी ने दुकान के मालिक को कारण बताओ नोटिस जारी कर उससे 10 दिन के भीतर यह बताने को कहा है कि क्यों उल्लंघन के बावजूद उसका स्वास्थ्य लाइसेंस रद्द ना किया जाए। ऐसा ना करने पर एनडीएमसी कोई अन्य नोटिस जारी किए बिना उसके परिसर को सील भी कर सकती है।’’

अधिकारी ने कहा, ‘‘ हम जिला प्रशासन द्वारा कोविड-19 से निपटने के लिए जारी निर्देशों का उल्लंघन करने वाले अन्य के खिलाफ भी ऐसी ही कार्रवाई करेंगे। ’’

बंगाली मार्केट दिल्ली के उन 20 स्थानों में शामिल है, जिन्हें कोविड-19 का संक्रमण फैलने के लिए सबसे संवेदनशील बताया गया हैं। यइ इलाका पूरी तरह सील है यहां एक परिवार के तीन सदस्य कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए थे।

गौरतलब है कि पुलिस को पेस्ट्री की दुकान में काम करने वाले 35 मजदूर छत पर या दुकान के पीछे अस्वच्छ तरीके से रहते मिले थे।

पुलिस ने बताया कि घटना के सामने आने के बाद दुकान मालिक के खिलाफ बाराखंबा रोड पुलिस थाने में मामला दर्ज किया गया। कर्मचारियों को वहां से निकाल आश्रय स्थल भेज दिया गया है।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, लेटेस्टली स्टाफ ने इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया है)