देश की खबरें | बंगाल कार्यबल के दलों ने किया बाजारों का दौरा

कोलकाता, 10 जुलाई कृषि उत्पादों के बढ़ते दामों को लेकर पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी द्वारा चिंता जताये जाने के बाद राज्य कार्यबल के दलों ने बुधवार को विभिन्न बाजारों का निरीक्षण किया तथा विक्रेताओं से वस्तुओं के मूल्यों के बारे में पूछताछ की और व्यापारियों को कीमतों में अनुचित वद्धि को लेकर चेतावनी दी।

राज्य के कृषि विपणन विभाग के एक अधिकारी के अनुसार कोलकाता में कार्यबल ने मानिकतला बाजार, गरियाहाट बाजार, लेक बाजार और कांकुरगाछी वीआईपी बाजार का निरीक्षण किया। वे आसनसोल, दुर्गापुर, सोराफुली और सोदपुर जैसे जिलों के बाजारों में भी गये।

कांकुरगाछी में कार्यबल अधिकारी रवींद्रनाथ कोली ने थोक-विक्रेताओं से सब्जियों और अनाजों के दामों के बारे में पूछा तथा जमाखोरी नहीं करने एवं कृत्रिम रूप से दाम नहीं बढ़ाने पर जोर दिया।

कार्यबल में मुख्य सचिव, गृह सचिव, पुलिस महानिदेशक, अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (कानून एवं व्यवस्था), पुलिस आयुक्त समेत शीर्ष पुलिस अधिकारी एवं नौकरशाह शामिल हैं।

मानिकतला बाजार व्यवसायी समिति के एक सदस्य ने कहा, ‘‘कार्यबल के सदस्य सुबह हमारे बाजार में आये। हमारे बाजार में कृषि उत्पादों के मूल्य अन्य स्थानों से भिन्न नहीं हैं। उन्होंने (दल के सदस्य) बाजार में घूम-घूम कर विक्रेताओं से बातचीत की। फिर वे चले गये।’’

इन कार्रवाइयों से पहले राज्य सचिवालय में बनर्जी ने एक बैठक की अध्यक्षता की थी और (जरूरी) वस्तुओं की कीमतों पर अंकुश लगाने के लिए 10 दिन की समयसीमा तय की थी।

बनर्जी ने कृषि वस्तुओं की बढ़ती कीमतों पर मंगलवार को नाराजगी जताई थी और केंद्र सरकार पर कृषि उपज की कीमतों को नियंत्रित रखने में ‘पूरी तरह विफल’ रहने का आरोप लगाया था।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)