देश की खबरें | बंगाल: माकपा की युवा और छात्र शाखाओं का अस्पताल में महिला की मौत को लेकर विरोध प्रदर्शन

कोलकाता, 12 जनवरी मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) की युवा और छात्र शाखाओं ने रविवार को मेदिनीपुर मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल के सामने विरोध प्रदर्शन किया और इस सरकारी अस्पताल में एक महिला की मौत के लिए जिम्मेदार लोगों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की।

पश्चिम बंगाल के पश्चिम मेदिनीपुर जिले के एक अस्पताल में प्रसव के बाद कथित तौर पर 'एक्स्पायर्ड इंटरावीनस फ्लूइड' के चढ़ाए जाने के कारण एक महिला की मौत हो गई तथा चार अन्य गंभीर रूप से बीमार हो गए।

घटना के बाद स्वास्थ्य विभाग ने जांच के आदेश दिए हैं।

विरोध प्रदर्शन का नेतृत्व करते हुए 'डेमोक्रेटिक यूथ फेडरेशन ऑफ इंडिया' (डीवाईएफआई) की राज्य सचिव मीनाक्षी मुखर्जी ने मांग की कि अस्पताल में महिला की मौत के लिए जिम्मेदार लोगों के खिलाफ कार्रवाई की जाए।

डीवाईएफआई और एसएफआई समर्थकों ने अपनी मांगों को लेकर वहां कुछ समय के लिए सड़क जाम किया।

मृतक महिला के परिवार के सदस्यों ने आरोप लगाया है कि महिला को जो ‘रिंगर्स लैक्टेट’ (आरएल)’ दिया गया था वह ‘एक्सपायर’ (इस्तेमाल करने की अवधि का समाप्त हो जाना) हो चुका था।

'लैक्टेट रिंगर इंजेक्शन' का उपयोग कम रक्त मात्रा या निम्न रक्तचाप वाले रोगियों में पानी तथा 'इलेक्ट्रोलाइट' की कमी को पूरा करने के लिए किया जाता है।

मृतका के परिजनों ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है, जिसमें आरोप लगाया गया है कि उसकी मौत के लिए अस्पताल प्रशासन जिम्मेदार है।

एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि महिला की मौत और चार अन्य की हालत बिगड़ने के बाद राज्य सरकार ने मामले की जांच के लिए 13 सदस्यीय समिति का गठन किया है।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)