
कोलकाता, 11 जून पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता से कुछ किलोमीटर दूर रबींद्रनगर इलाके में भीड़ ने पुलिस पर हमला करने के साथ वाहनों में तोड़फोड़ की, जिसमें कई पुलिसकर्मी घायल हो गए। पुलिस के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।
पुलिस ने स्थिति को नियंत्रित करने के लिए आंसू गैस के गोले छोड़े।
यह घटना एक स्थानीय मुद्दे को लेकर दो समूहों के बीच झड़प के बाद हुई।
पुलिस के मुताबिक भीड़ ने दक्षिण 24 परगना जिले के रबींद्रनगर पुलिस थाने के सामने एक मोटरसाइकिल में आग लगा दी।
अधिकारी ने बताया कि हमलावरों ने पुलिस वाहनों पर पथराव किया और एक गश्ती कार का शीशा तोड़ दिया। इस हमले में कई अधिकारी घायल हो गए।
घायलों में एक महिला कांस्टेबल भी शामिल है, जिसके सिर पर ईंट लगने से चोट आई है। कई अन्य पुलिसकर्मी भी पत्थरबाजी में घायल हुए और खून से लथपथ देखे गए। हिंसा लगभग एक घंटे तक जारी रही।
इसके बाद बड़ी संख्या में पुलिसकर्मियों को मौके पर भेजा गया। पुलिस ने भीड़ को तितर-बितर करने के लिए कई राउंड आंसू गैस के गोले दागे।
अधिकारी ने बताया कि सुरक्षाबलों ने धीरे-धीरे भीड़ को पीछे धकेलते हुए इलाके में सड़क को खाली कराने का प्रयास किया।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)