देश की खबरें | महाकुम्भ से पहले नागर विमानन मंत्री ने प्रयागराज में नए टर्मिनल भवन का निरीक्षण किया

प्रयागराज, सात दिसंबर महाकुम्भ 2025 में हवाई यात्रियों के स्वागत के लिए तैयार किए जा रहे प्रयागराज हवाईअड्डे के नए टर्मिनल भवन का शनिवार को नागर विमानन मंत्री राममोहन नायडू किंजरापु ने निरीक्षण किया।

भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण द्वारा जारी विज्ञप्ति के मुताबिक, मंत्री ने नए टर्मिनल भवन के निर्माण कार्य की समीक्षा की और नागर विमानन मंत्रालय के सचिव वी. वुअल्‍नम, भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण के अध्यक्ष विपिन कुमार और इंजीनियरों की टीम के साथ इस पूरी परियोजना का गहन निरीक्षण किया।

मंत्री को जानकारी दी गई कि परियोजना से संबंधित दो चरण का कार्य पूरा हो चुका है, जिसके तहत प्रयागराज हवाई अड्डे पर विमानों की पार्किंग क्षमता 4 से बढ़ाकर 15 विमानों की कर दी गई है और टर्मिनल भवन की यात्री क्षमता भी 350 से बढ़कर 850 की जा चुकी है।

अधिकारियों ने बताया कि इस हवाईअड्डे पर कार पार्किंग की क्षमता 200 से बढ़ाकर 400 कार की कर दी गई है। तृतीय चरण के कार्यों में नए टर्मिनल भवन को 31 दिसंबर तक महाकुंभ के लिए चालू कर दिया जाएगा।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)