दिवाली से पहले मोदी गुजरात, उत्तराखंड और उत्तर प्रदेश का दौरा करेंगे
PM Narendra Modi (Photo: PTI)

नयी दिल्ली, 18 अक्टूबर: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का दीवाली से पहले गुजरात, उत्तराखंड और उत्तर प्रदेश के दौरे का व्यस्त कार्यक्रम है और इस दौरान वह अयोध्या में बन रहे राम मंदिर में पूजा भी करेंगे. अधिकारियों ने मंगलवार को यह जानकारी दी. मोदी 19-20 अक्टूबर को गुजरात के दो दिवसीय दौरे पर रहेंगे. इस दौरान वह 15,670 करोड़ से अधिक की विभिन्न परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे. PM मोदी 21 अक्टूबर को बद्रीनाथ-केदारनाथ मंदिर में करेंगे दर्शन, सैनिकों के साथ मनाएंगे दिवाली. 

पीएमओ ने बताया कि मोदी बुधवार को सबसे पहले गांधीनगर के महात्मा मंदिर सम्मेलन और प्रदर्शनी केंद्र में रक्षा प्रदर्शनी 2022 का उद्घाटन करेंगे. इस दिन वह पांच विभिन्न कार्यक्रमों में शिरकत करेंगे.

प्रधानमंत्री सबसे पहले रक्षा प्रदर्शनी में हिस्सा लेंगे. यह आयोजन भारतीय रक्षा विनिर्माण कौशल के व्यापक दायरे और पैमाने का प्रदर्शन करेगा. इसमें एक इंडिया पवेलियन और दस स्टेट पवेलियन होंगे. इंडिया पवेलियन में, प्रधानमंत्री हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड (एचएएल) द्वारा डिजाइन किए गए स्वदेशी ट्रेनर विमान- एचटीटी-40 का अनावरण करेंगे. विमान में अत्याधुनिक सामरिक प्रणालियां हैं और इसे पायलट अनुकूल सुविधाओं के साथ डिजाइन किया गया है.

इस कार्यक्रम के दौरान, प्रधानमंत्री उद्योग और स्टार्टअप के माध्यम से अंतरिक्ष क्षेत्र में रक्षा बलों के लिए अभिनव समाधान विकसित करने के लिए मिशन डेफस्पेस की शुरुआत करेंगे. प्रधानमंत्री गुजरात में डीसा हवाई क्षेत्र की आधारशिला भी रखेंगे. यह फॉरवर्ड एयरफोर्स बेस देश के सुरक्षा ढांचे को मजबूती प्रदान करेगा.

इसके बाद वह अडालज के त्रिमंदिर में ''मिशन स्कूल्स ऑफ एक्सीलेंस'' की शुरुआत करेंगे. वह मिसिंग लिंक के निर्माण के साथ ही तटीय राजमार्गों के सुधार की आधारशिला रखेंगे. इस परियोजना के पहले चरण में, 13 जिलों में 270 किलोमीटर से अधिक की कुल राजमार्ग लंबाई को कवर किया जाएगा.

प्रधानमंत्री जूनागढ़ में दो जलापूर्ति परियोजनाओं और कृषि उत्पादों के भंडारण के लिए एक गोदाम परिसर के निर्माण की आधारशिला रखेंगे. पोरबंदर के माधवपुर में स्थित श्री कृष्ण रुक्मणी मंदिर के समग्र विकास की वह आधारशिला रखेंगे. वह पोरबंदर फिशरी हार्बर में सीवेज और जलापूर्ति परियोजनाओं व रखरखाव ड्रेजिंग की आधारशिला भी रखेंगे. गिर सोमनाथ में वह दो परियोजनाओं की आधारशिला रखेंगे, जिसमें माधवाड़ में फिशिंग पोर्ट का विकास भी शामिल है.

इसके बाद शाम छह बजे प्रधानमंत्री राजकोट में आवासन और शहरी कार्य मंत्रालय की ओर से आयोजित ''इंडियन अर्बन हाउसिंग कॉन्क्लेव'' का उद्घाटन करेंगे. यह आयोजन सभी हितधारकों को अपनी प्रौद्योगिकी का प्रदर्शन करने के साथ ही बड़े पैमाने पर प्रौद्योगिकी सामग्रियों और प्रक्रियाओं के विभिन्न विकल्पों पर विचार-विमर्श करने के लिए एक मंच प्रदान करेगा.

इस आयोजन में 200 से अधिक प्रौद्योगिकी प्रदाताओं के भाग लेने और अपने उत्पादों को दर्शाए जाने की संभावना है. प्रधानमंत्री राजकोट में एक प्रदर्शनी का भी उद्घाटन करेंगे. मोदी बृहस्पतिवार को केवडिया में ''मिशन लाइफ'' की शुरुआत करेंगे. वह मिशन प्रमुखों के 10वें सम्मेलन में हिस्सा लेंगे और फिर व्यारा में विभिन्न विकास परियोजनाओं की आधारशिला रखेंगे.

प्रधानमंत्री 21 अक्टूबर को उत्तराखंड का दौरा करेंगे और इस दौरान केदारनाथ और बद्रीनाथ में पूजा करने के अलावा वह 3,400 करोड़ रुपये से अधिक की विभिन्न परियोजनाओं की आधारशिला भी रखेंगे.

मोदी सुबह करीब साढ़े आठ बजे केदारनाथ मंदिर पहुंचेंगे और वहां दर्शन व पूजन करेंगे. इसके बाद करीब नौ बजे वह केदारनाथ रोपवे परियोजना का शिलान्यास करेंगे. प्रधानमंत्री आदि गुरु शंकराचार्य के समाधि स्थल भी जाएंगे और मंदाकिनी और सरस्वती नदी के किनारे चल रहे विकास कार्यों की समीक्षा करेंगे. प्रधानमंत्री इसके बाद करीब 11.30 बजे बद्रीनाथ पहुंचेंगे और फिर वहां मंदिर में पूजा व दर्शन करेंगे.

प्रधानमंत्री वहां रिवरफ्रंट विकास कार्य की प्रगति की समीक्षा करेंगे तथा माणा गांव में सड़क और रोपवे परियोजना की आधारशिला रखेंगे. इसके बाद करीब दो बजे प्रधानमंत्री ‘‘अराइवल प्लाजा’’ और झीलों के विकास कार्य की भी समीक्षा करेंगे.

उत्तराखंड के दौरे के बाद प्रधानमंत्री वीडियो कांफ्रेंस के माध्यम से मध्य प्रदेश में प्रधानमंत्री आवास योजना से संबंधित कार्यक्रम ‘‘गृह प्रवेशम’’ में शिरकत करेंगे और लाभार्थियों को घर की चाबी सौंपेंगे.

वह युवाओं से जुड़े एक कार्यक्रम में भी भाग लेंगे.

मोदी 23 अक्टूबर को अयोध्या जाएंगे और जहां रामलला विराजमान हैं, वहां पूजा अर्चना करेंगे. इसके बाद वह रामजन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र में चल रहे विकास कार्यों की भी समीक्षा करेंगे. अधिकारियों ने बताया कि प्रधानमंत्री ‘‘भगवान राम के राज्याभिषेक’’ कार्यक्रम में भी भाग लेंगे.

वह सरयू नदी के किनारे बने नए घाट पर आरती भी करेंगे दीपोत्सव समारोह में शिरकत करेंगे.

अधिकारियों ने बताया कि दीवाली से पहले प्रधानमंत्री जिन कार्यक्रमों में शामिल होंगे वह रक्षा से लेकर कूटनीति, शिक्षा से लेकर पर्यावरण, आध्यात्मिक धरोहरों से लेकर खेल, मंदिरों के पुनरुत्थान से लेकर पर्यटन, अवसंरचना विकास से लेकर उद्योग क्षेत्र शामिल हैं.

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)