ICC Women's ODI World Cup 2025: महिला वनडे विश्व कप के लिये आयोजन समिति बनायेगा बीसीसीआई, तंबाकू , क्रिप्टो प्रायोजन बंद
बीसीसीआई (Photo Credit: X Formerly Twitter)

नयी दिल्ली, 18 मार्च बीसीसीआई की शीर्ष परिषद की कोलकाता में 22 मार्च को होने वाली आपात बैठक में महिला वनडे विश्व कप के लिये आयोजन समिति का गठन किया जायेगा और इस साल होने वाले टूर्नामेंट के लिये वेन्यू का भी चयन किया जायेगा. बैठक गत चैम्पियन कोलकाता नाइट राइडर्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू के बीच ईडन गार्डंस पर होने वाले आईपीएल के पहले मैच के दौरान होगी. बीसीसीआई ने पिछली बार 2013 में महिला वनडे विश्व कप की मेजबानी की थी. बैठक के एजेंडे में महिला क्रिकेट विश्व कप 2025 के लिये आयोजन समिति का गठन और टूर्नामेंट के आयोजन स्थलों पर चर्चा शामिल है. यह भी पढ़ें: चैंपियंस ट्रॉफी होस्टिंग ने पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड को बनाया कंगाल, सिर्फ एक मैच की मेजबानी के लिए 800 करोड़ का नुकसान, झेलना पड़ा 85% का घाटा

भारतीय टीम दो बार 50 ओवरों के विश्व कप के फाइनल में पहुंची लेकिन जीत नहीं सकी.

शीर्ष परिषद 2025 . 26 घरेलू सत्र के ढांचे को भी अंतिम रूप देगी. भारत को वेस्टइंडीज और दक्षिण अफ्रीका की मेजबानी करनी है जिसके लिये मैचों के आयोजन स्थलों पर भी फैसला लिया जायेगा.

नये पदाधिकारियों के आने के बाद बोर्ड के बैंक खातों पर हस्ताक्षर के लिये अधिकृत व्यक्ति के नाम को भी मंजूरी दी जायेगी. इस महीने की शुरूआत में स्वास्थ्य मंत्रालय ने बीसीसीआई से आईपीएल के दौरान सभी तरह के तंबाकू और अल्कोहल के प्रचार पर रोक लगाने के लिये कहा था. यह मसला भी बैठक में रखा जायेगा जिसमें तंबाकू और क्रिप्टो करेंसी से जुड़ा प्रायोजन भी शामिल है.

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)