खेल की खबरें | आईपीएल की मेजबानी के लिये एमिरेट्स क्रिकेट बोर्ड को बीसीसीआई की आधिकारिक मंजूरी

दुबई, 11 अगस्त एमिरेट्स क्रिकेट बोर्ड ने मंगलवार को कहा कि उसे 19 सितंबर से 10 नवंबर तक यूएई में इंडियन प्रीमियर लीग की मेजबानी के लिये बीसीसीआई से औपचारिक मंजूरी मिल गई है ।

आईपीएल चेयरमैन बृजेश पटेल ने एक दिन पहले ही पीटीआई को बताया था कि बोर्ड को सरकार से सारी जरूरी मंजूरी मिल चुकी है ।

यह भी पढ़े | IPL 2020 से पहले Virat Kohli बने दुनिया के सबसे ज्यादा सर्च किए जानें वाले क्रिकेटर, Rohit Sharma दूसरे स्थान पर.

एमिरेट्स क्रिकेट बोर्ड के प्रमुख और कैबिनेट मंत्री शेख नाहायान मुबारक अल नाहायान ने कहा ,‘‘हमें बहुत खुशी है कि हम इस टूर्नामेंट की मेजबानी करने जा रहे हैं जो हमारे पसंदीदा खेल का सबसे चहेता टूर्नामेंट है ।’’

ईसीबी को तैयारियों के लिये बीसीसीआई की औपचारिक मंजूरी का इंतजार था । इससे पहले 2014 में भारत में आम चुनाव के कारण कुछ मैच वहां हुए थे ।

यह भी पढ़े | IPL 2020 से पहले Rishabh Pant बने टिकट कलेक्टर, साथी खिलाड़ियों के चेक किए टिकट, देखें मजेदार वीडियो.

अल नाहायान ने कहा ,‘‘ यह यूएई में होने वाला सबसे बड़ा टूर्नामेंट होगा और हमारी टीम हर तरह से सहयोग करके इसे यादगार बनायेगी ।’’

आईपीएल के मैच अबुधाबी, दुबई और शारजाह में होंगे । टीमें 20 अगस्त के बाद यूएई रवाना होने लगेंगी।यहां आने के बाद सभी खिलाड़ियों और अधिकारियों को कम से कम छह दिन पृथकवास में रहना होगा जिसके बाद वे जैविक सुरक्षित माहौल में जायेंगे । उनकी छह दिन में तीन बार जांच होगी ।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)