इस मैच के दौरान बायर्न के राफेल गुरेइरो चोटिल भी हो गए. गुरेइरो संभवत: मांसपेशियों में चोट के कारण मुकाबले के बीच से बाहर हो गए और बुधवार को मैड्रिड के खिलाफ होने वाले निर्णायक मैच में भी उनका खेलना संदिग्ध है. यह भी पढ़ें: IPL 2024: PBKS vs CSK मैच से पहले एमएस धोनी और रविंद्र जडेजा ने जमकर प्रैक्टिस की, देखें वीडियो
बायर्न की ओर से एकमात्र गोल पेनल्टी पर हैरी केन ने 37वें मिनट में दागा जबकि स्टुटगार्ट की ओर से लियोनिडास स्टरगियो (29वें मिनट), जियोंग वू यिओंग (83वें मिनट) और सिलास (90 प्लस तीन मिनट) ने गोल किए.
बोरूसिया डोर्टमंड ने ऑग्सबर्ग को 5-1 से रौंदकर मंगलवार को पेरिस सेंट जर्मन के खिलाफ होने वाले सेमीफाइनल की तैयारी की. कोलोन ने फ्राइबर्ग से गोल रहित ड्रॉ खेला जिससे उस पर रेलिगेशन (निचली लीग में खिसकना) का खतरा बढ़ गया है.
शनिवार को ही अन्य मुकाबलों मे वॉल्व्सबर्ग ने रेलीगेट हो चुके डर्मस्टेड को 3-0 से हराया जबकि वर्डर ब्रेमेन ने बोरूसिया मोनशेंग्लाबाख से 2-2 से ड्रॉ खेला.
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)